राजनांदगांव

अंतरराज्यीय चोर महाराष्ट्र से पकड़ाया
26-Feb-2024 2:46 PM
अंतरराज्यीय चोर महाराष्ट्र से पकड़ाया

सूने मकान को बनाया था निशाना, एक आरोपी तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
अंतरराज्यीय चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। बताया गया कि पुलिस चौकी चिखली और सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई से चोर को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की। बताया गया कि चोर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के जेल में निरूद्ध रहा है। वहीं विभिन्न थानों में पूर्व प्रकरण है। आरोपी से सोने के जेवरात बरामद किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 10 फरवरी को सुबह 10 बजे अपने घर का ताला लगाकर वह आफिस गया था। शाम को घर आकर देखा तो घर का ताला तोडक़र कोई अज्ञात चोर घर में रखे सोने के जेवरात व नगदी रकम को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। 

एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में राजनांदगांव सायबर सेल और चिखली चौकी पुलिस की संयुक्त टीम गठित किया गया। टीम  ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर पतासाजी की जार ही थी।

इसी दौरान शहर के सीसीटीवी फुटेज के अलावा महाराष्ट्र बार्डर क्षेत्र के फुटेज भी एकत्रित कर चेक किए गए। इसी दौरान मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के घर दबिश देकर संदेही आरोपी अनिल चुन्नीलाल बोरकर 37 साल निवासी शिवाजी वार्ड साकोली जिला गोंदिया महाराष्ट्र हाल कृष्णा वार्ड सौदड़ दुग्गीपार महाराष्ट्र के किराया मकान में दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने पहले घटना के संबंध में टालमटोल जवाब दिया। कड़ाई व हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी अनिल चुन्नीलाल बोरकर ने बताया कि वह अपने दोस्त  अक्षय गुप्ता के साथ मोटर साइकिल से चोरी करने की तैयारी कर घटना दिनांक को साकोली महाराष्ट्र से  राजनांदगांव आए और  चोरी करने के लिए कॉलोनियों में घूम रहे थे। 

इसी समय मुदलियार कॉलोनी के सूनसान रोड पर प्रार्थी के सूने मकान का चयन कर दरवाजा का ताला तोडक़र सोने क जेवरात और नगदी चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की मशरूका सोने के जेवरात 2 सोने की अंगूठी, 01 सोने का लॉेकेट, 01 सोने का चैन, 01 जोड़ी सोने का टाप्स कुल वजनी 20.5 ग्राम कीमती एक लाख 30 हजार रुपए को अपने घर से पेश किया, जिसे जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 454/380 भादवि के तहत वैधानिक  कार्रवाई कर   न्यायालय पेश किया गया। मामले के सह-आरोपी  विजय गुप्ता की पतातलाश पर टीम रवाना किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news