राजनांदगांव

40 किलो गांजा तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
26-Feb-2024 2:47 PM
40 किलो गांजा तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पूर्व में एक तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
अंतरराज्यीय गांजा तस्कर के मुख्य आरोपी को बागनदी पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। ज्ञात हो कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपी से कुल 39.45 किलो गांजा कीमती 3 लाख 34 हजार 500 रुपए एवं एक कार कीमती 5 लाख  रुपए को जब्त किया गया था। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग व एएसपी राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में 20 फरवरी को मन्नी ढ़ाबा के पास नेशनल हाईवे में चेकिंग पाइंट लगाकर गाडिय़ों की चेकिंग की जा रही थी। 

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से उड़ीसा से राजनांदगांव-बागनदी होते हुए नागपुर की ओर कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सूचना पर संदिग्ध वाहन कार को नाकाबंदी कर रोका गया।  ड्राइवर से नाम-पता पूछने पर अपना नाम  नाम टिंकु कुमार यादव 33 साल निवासी अकदुनी थाना मुफसिल जिला गिरीडीह झारखंड का रहने वाला बताया। वाहन कार की तलाशी करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 39.45 किलोग्राम मिलने से उक्त मादक पदार्थ गांजा व आरोपी का मोबाईल, वाहन का पेपर को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया था। 

आरोपी का कृत्य धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध क्रमांक 16/2024 धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर अपराध विवेचना में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रकरण में आरोपी के कहने पर ही आरोपी ड्राइवर बरमपुर उड़ीसा से गांजा लोड करना बताया। 

उक्त गांजा को बरमपुर ओडिशा से नागपुर की ओर गांजा ले जाना बताएं। प्रकरण के मुख्य आरोपी संतोष पाल निवासी  जैसकर्रा कांजी हाउस के पास  चारामा जिला कांकेर  हाल पता ग्राम नकटा थाना के पास मंदिर हंसोद जिला रायपुर को 24 फरवरी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news