राजनांदगांव

राष्ट्रीय खेल में मिली नांदगांव को सफलता-भंडारी
26-Feb-2024 3:32 PM
राष्ट्रीय खेल में मिली नांदगांव को सफलता-भंडारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 फरवरी। राष्ट्रीय जुजुत्सु प्रतियोगिता 2023-24 देहरादून उत्तराखंड में संपन्न हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते टीम के कोच बाबूराव जनबंधु राणा अजय सिंह के दिशा-निर्देश में राजनांदगांव जिला संघ से 21 वर्ष से कम आयु में 56 किलोग्राम वजन समूह में अनुज दमानी ने फाइटिंग सिस्टम में रजत पदक प्राप्त किया। जतिन राहुल ने 56 किलोग्राम में कांटेक्ट फाइटिंग  में रजत पदक प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में प्लस 94 वजन समूह में तरुण कुमार वरकडे ने रजत पदक प्राप्त किया।

मास्टर्स में खेलते तेजस राहुल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। विवेक मोनू भंडारी  विजेता खिलाडिय़ों को मिली सफलता पर खुशी जाहिर करते कहा कि जिले में जुजुत्सु खेल को लेकर खिलाडिय़ों में उत्साह का मौहाल है। खेल के प्रति खिलाडिय़ों को भविष्य में संभावना दिख रही है। निश्चिततौर पर  अगर खिलाडिय़ों को उपयुक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। जिससे और अधिक कुशलता से अपने अभ्यास के माध्यम से खेल को सुधार कर सकेंगे। जिससे आने वाले समय में और अधिक पदक हमारे जिले को मिल पाने की संभावना होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news