राजनांदगांव

नांदगांव सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन बनने की ओर अग्रसर - चौधरी
27-Feb-2024 2:43 PM
नांदगांव सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन बनने की ओर अग्रसर - चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
भाजपा नेता अशोक चौधरी ने एक वक्तव्य में कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव स्टेशनों का कायाकल्प करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य अतिथि एवं रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में देश के 1500 से अधिक अंडरब्रिज एवं ओवरब्रिज के शिलान्यास एवं उद्घाटन तथा देश के 554 रेलवे स्टेशनों का पुर्नोद्धार के भव्य कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे के आतिथ्य एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के विशेष आतिथ्य में राजनांदगांव स्टेशन पर राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के 140 वर्षों में पहली बार इतनी बड़ी सौगात मोदी सरकार में संतोष पांडे के प्रयास से प्राप्त हुआ है, यह गौरव की बात है ।

श्री चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सर्वप्रथम स्टेशन राजनांदगांव है। राजनांदगांव के पश्चात ही दुर्ग -भिलाई, बिलासपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ। आज हम गौरवान्वित हैं कि हमारा रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ का सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे तो सभी सांसदों की अपनी-अपनी उपलब्धियां हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन का पुन:द्धार जो की सैकड़ों-करोड़ का है और सर्व सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन बनने की ओर है, यह उपलब्धि संतोष पांडे को विशिष्ट स्थान प्रदान करता है।

पिछले 5 साल राज्य में कांग्रेस की सरकार रही, जो विकास से कोसो दूर थी। जिसके कारण क्षेत्र में विकास नहीं हुआ, याद करें अभिषेक सिंह के संसदीय कार्यकाल में पूरे क्षेत्र में राज्य मद से सैकड़ों कार्य हुए, परन्तु केंद्रीय मद से जो काम होने चाहिए, वह सभी काम संतोष पांडे ने किया। 

मधुसूदन यादव एक कार्यकाल में सर्वाधिक दौरा कर जनता से प्रत्यक्ष संपर्क कर रिकॉर्ड बनाया, राजनांदगांव की जनता की ओर से सभी पूर्व सांसद एवं संतोष पांडेय को धन्यवाद।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news