राजनांदगांव

राजीव नगर में प्रथम शिविर का शुभारंभ
27-Feb-2024 2:45 PM
राजीव नगर में प्रथम शिविर का शुभारंभ

 योजनाओं की वार्डवासियों को दी गई जानकारी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा तृतीय चरण की मोबाईल वेन रविवार को नगर निगम सीमा क्षेत्र में पहुंची। 

वेन के माध्यम से केन्द्र शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और योजनाओं का लाभ देने प्रथम शिविर प्रात: राजीव नगर, सामुदायिक भवन बसंतपुर मैदान में लगाया गया। 

शिविर के प्रारंभ में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन, पार्षद शिव वर्मा, ऋषि शास्त्री, खेमीन यादव, पूर्व पार्षद शेखर यादव, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव, सेवकराम उईके, जीवन चतुर्वेदी सहित निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, नयाब तहसीलदार आरएन पटेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तथा छत्तीसगढ़ राजगीत के माध्यम से शिविर का शुभारंभ हुआ। 

शुभारंभ के पूर्व कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, राजस्व अधिकारी दीपक अग्रवाल ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। स्वागत पश्चात अतिथियों ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में अतिथियों ने हितग्राहियों से मुलाकात कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने उपस्थित जनों को संकल्प दिलाई, और सभी विभाग द्वारा लगाये गये स्टालो का अवलोकन किया। साथ ही अतिथियों द्वारा मोबाईल वेन का स्वागत किया गया। वेन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वाचन तथा चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की समान्य जानकारी दी गयी। 

योजनाओं का लाभ लेने लखोलीवासियों ने लिया आवेदन
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से निकली तृतीय चरण की विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार दोपहर लखोली गौठान पहुंची, जहां  शिविर के माध्यम से वार्डवासियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ देने विभिन्न विभाग की स्टाल लगाई गई।

शिविर का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पार्षद शिव वर्मा व कमलेश बंधे, पूर्व पार्षद हेमराज साहू, सुनिता साहू व देवबति साहू, पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे सहित आकाश चोपड़ा ने फीता काट कर छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित कर किया एवं उपस्थितजनों को विकसित भारत के लिए संकल्प दिलाई।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news