दन्तेवाड़ा

जांच में न हो कोताही - कलेक्टर
29-Mar-2024 10:13 PM
जांच में न हो कोताही - कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 29 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्थैतिक जांच दलों को कड़ी निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे इस निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।

 कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा विकास खण्ड गीदम अंतर्गत भटपाल, हितामेटा, बारसूर, कोरकोटी, के मतदान केन्द्रों तथा स्थैतिक निगरानी दल केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई तथा दिशा निर्देश दिये गए। इसके साथ ही उन्होंने इन क्षेत्रों में चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति की भी समीक्षा की। इस क्रम में कलेक्टर ग्राम पंचायत भटपाल पहुंचे जहां उन्होंने विस्थापित किये गये मतदान केन्द्र का जायजा लिया। ज्ञात हो कि पूर्व में स्थापित यहां के मतदान केन्द्र को ग्राम पंचायत बेंगलुरू विस्थापित किया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बेंगलूरू स्थित वनवासी कल्याण आश्रम का भी अवलोकन किया।  मालूम हो कि उक्त वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा ग्राम भटपाल और बेंगलुरू के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत हितामेटा के स्वामी आत्मानंद विद्यालय पहुंचकर निर्वाचन हेतु बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों की ठहरने की व्यवस्थाओं की जायजा लेते हुए सुविधाओं को सुनिश्चित करने को कहा।

इस क्रम में उन्होंने बारसूर स्थित स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) केन्द्र का भी निरीक्षण कर चेक पोस्ट में सघन चेकिंग करने के लिए भी दल को निर्देशित किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम पंचायत भटपाल में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के निर्माण कार्य तथा आरसीसी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य की प्रगति एवं ग्राम कोरकोटी में प्रधान मंत्री आवास योजना के निर्माण और प्राथमिक शाला उदीरनाला में किये जा रहे अतिरिक्त कक्ष का निर्माण का भी निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता को परखा तथा समय सीमा में पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को कहा।

इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्व रजंन, एसडीएम जयंत नाहटा और सीईओ जनपद पंचायत, कृपेन्द्र तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news