दन्तेवाड़ा

फरसपाल के चेक पोस्ट से कपड़ों की बड़ी खेप बरामद
07-Apr-2024 10:45 PM
फरसपाल के चेक पोस्ट से कपड़ों की बड़ी खेप बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 7 अप्रैल। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले के विभिन्न स्थान पर स्थैतिक जांच दलों द्वारा प्रत्येक वाहान की जांच की जा रही है। जिससे चुनाव के दौरान अवैध सामग्रियों के परिवहन को रोका जा सके।

 इसी कड़ी में जिले के अति संवेदनशील फरसपाल गांव में स्थैतिक जांच दल केंद्र स्थापित किया गया है। उक्त केंद्र में शनिवार शाम 7.15 बजे पिकअप सीजी 18 एम -  6595 की जांच की गई। जिसमें कपड़ों की बड़ी खेप पाई गई। जांच केंद्र के कर्मियों द्वारा वाहन की सघन जांच की गई। जिसमे 172 टॉवेल, 65 कंबल, 165 साडिय़ां और 8 ग_े पुराने कपड़े पाए गए।

उक्त कपड़ों के विषय में पिकअप चालक अखिलेश विश्वास निवासी मलकानगिरी ओडिशासे दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया। परंतु चालक द्वारा निर्धारित समय में किसी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इसके फलस्वरुप जांच दल प्रभारी द्वारा उक्त कपड़ों को जब्त किया गया। इसके उपरांत पंचनामा तैयार किया गया। पुलिस को उक्त कपड़ों को लोकसभा चुनाव के दौरान वितरण किये जाने की आशंका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news