राजनांदगांव

विवाहिता की जलने से मौत
16-Apr-2024 1:13 PM
विवाहिता की जलने से मौत

रायपुर में उपचार के दौरान तोड़ा दम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 16 अप्रैल।
तुमड़ीबोड इलाके के आरगांव की रहने वाली एक विवाहिता की आग से जलने से मौत हो गई। महिला की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 

पुलिस अस्पताल से डायरी मिलने के बाद घटना की जांच करेगी। मृतिका अपने पीछे तीन साल की एक मासूम बच्ची को छोड़ गई। पति के बयान के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक आरगांव की रहने वाली 24 वर्षीय प्रभा साहू 14 अप्रैल की सुबह घर में काम करने के दौरान अचानक आग के जद में आ गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। गंभीर हालत में उसे राजनंादगांव से रायपुर रिफर किया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

पुलिस के मुताबिक फिलहाल महिला के साथ हुए हादसे को लेकर प्रताडऩा अथवा दहेज को लेकर शिकायत नहीं हुई है। ग्रामीणों की ओर से भी पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। 
बताया जा रहा है कि छह वर्ष पहले महिला ने संदीप साहू नामक युवक से प्रेम-विवाह किया था। विवाह पश्चात दोनों को एक बच्ची भी हुई।  घटना की खबर मृतिका के पति ने अपने साले को दी।  विवाहिता की खराब स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। 

बताया जा रहा है कि इस हादसे को लेकर पुलिस अपने स्तर पर जानकारी जुटा रही है। 
चौकी प्रभारी कैलाश मरई का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से फिलहाल बयान नहीं मिला है। पति के रायपुर से लौटने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news