राजनांदगांव

निर्वाचन को दूषित करने अपराध की पराकाष्ठा पार चुकी है भाजपा
17-Apr-2024 3:23 PM
निर्वाचन को दूषित करने अपराध की पराकाष्ठा पार चुकी है भाजपा

भाजपा के आपराधिक कृत्यों पर अपराध दर्ज कराए आयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अप्रैल।
संसदीय क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा सीटों में अपनी सुनिश्चित हार को देखते भाजपाई लगातार राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी भूपेश बघेल के चरित्र हनन का लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं, जो भाजपाइयों के आपराधिक मानसिकता को प्रदर्शित करने के साथ-साथ लोकतंत्र के शांतिपूर्ण निर्वाचन में बाधा पहुंचाने का उनका कार्य है। भाजपा आईटी सेल के प्रदेश के बाद जिला स्तर पर इस प्रकार का कृत्य आचार संहिता के उल्लंघन के साथ-साथ व्यक्तिगत आक्षेप लगाने वाला भी अपराधिक कृत्य किया गया है। जिसकी शिकायत प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, प्रदेश युकां महासचिव मानव देशमुखख् शहर कांग्रेस महामंत्री झम्मन देवांगन, सचिव अतुल शर्मा ने रिटर्निंग ऑफिसर  राजनांदगांव से की है।

प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि पूर्व में भी प्रदेश भाजपा आईटी सेल की आयोग के समक्ष प्रमाणित शिकायत की गई थी। जिसके बाद भी भाजपाइयों के हौसले बुलंद है और निर्वाचन आयोग को आम जनता के बीच में बौना साबित कर रहे है। भाजपा के जिला आईटी सेल के पदाधिकारी गिन्नी चावला द्वारा फिल्म के क्लिपिंग में किरदारों के चेहरे पर एडिटिंग कर कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल मार्क डीफ  (माफ्र्ड वीडियो)  बनाकर बेबुनियाद आरोप लगाते महत्वपूर्ण एवं चर्चित व्हाट्सएप ग्रुप में 15 अप्रैल को 11.33 मिनट में एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया गया है, जो घोर आपत्तिजनक होने के साथ-साथ गंभीर अपराधिक कृत्य है, जिसे एक कुत्सित मानसिकता का साजिश है।

उक्त वीडियो को अन्य लोग भी पोस्ट कर सकते हैं। जिससे अप्रिय वातावरण बनने की पूर्ण संभावना है, क्योंकि  पोस्ट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की प्रतिष्ठा धूमिल होने के साथ-साथ राजनीतिक का वातावरण भी दूषित हो रहा है।  फर्जीवाड़ा कर वीडियो पोस्ट करने वाले पर आईपीसी की धारा 153, 153-बी, आईटी एक्ट की धारा 66, 67 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125, 127(क) के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news