राजनांदगांव

सतर्कता से काम करने निर्देश चुनाव प्रशिक्षण का निरीक्षण
17-Apr-2024 3:24 PM
 सतर्कता से काम करने निर्देश  चुनाव प्रशिक्षण का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 अप्रैल।  लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्र. 06 राजनांदगांव अंतर्गत जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी में हो रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शशि रंजन, पुलिस प्रेक्षक योगेंद्र कुमार एवं मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण जिला मुख्यालय मोहला में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहला एवं शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय मोहला में दो पालियों में लोकसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र. 1, 2, 3 एवं सेक्टर अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में जनरल ऑब्जर्वर शशि रंजन ने कहा कि मतदान कराना एक जिम्मेदारी व चुनौती पूर्ण भरा कार्य है। इसे सावधानीपूर्वक करना अति आवश्यक है। लोकतंत्र के महापर्व को निष्पक्ष, पारदर्शी व स्वतंत्रता पूर्वक संपन्न कराने में अपनी सार्थक भूमिकाओं का निर्वहन करने कहा। उन्होंने उपस्थित मतदान कर्मियों को गंभीरता पूर्वक प्रपत्रों एवं ईव्हीएम से संबंधित सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने निर्देशित किया। मतदान दलों को प्रशिक्षण को बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता से लेने कहा गया है। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी तरह के गतिविधियों का गंभीरतापूर्वक संचालन किया जाना आवश्यक है। एक छोटी सी चूक से मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखते  मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताई जा रही निर्देशों को गंभीरतापूर्वक सुनने और प्रायोगिक तौर पर ईव्हीएम का संचालन कर देखने कहा एवं मतदान से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों को लोक सभा निर्वाचन 2024 को सुचारु रूप से संपन्न कराने अग्रिम शुभकामनाएं दी।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को ईव्हीएम मशीन, वीवी पैड के संचालन की जानकारी दी गई। मतदान दलों को मतदान दिवस के अवसर पर किए जाने वाले सभी प्रकार के कार्यों, बरती जाने वाली सावधानियों एवं सतर्कता की जानकारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कंट्रोल यूनिट के संचालन, बैलेट यूनिट के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों को भरने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों को वास्तविक मतदान के पूर्व मॉकपोल करने ईवीएम एवं वीवी पैड चालू एवं बंद करने, मशीनों को लॉक करने इत्यादि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों को बताया गया कि किस तरह से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराया जाना है। सभी मतदान दलों को प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लेते  निर्वाचन दिवस पर सुचारू रूप से मशीनों का संचालित करने निर्देशित किया गया है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, मतदान दल प्रशिक्षण प्रभारी हेमंत ठाकुर, जिला मास्टर ट्रेनर धमेन्द्र सारस्वत, अजय तिवारी, सईद कुरैशी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news