राजनांदगांव

कांकेर मुठभेड़ में मोहला-मानपुर में सक्रिय 12 लाख के ईनामी 4 नक्सली ढेर
18-Apr-2024 1:27 PM
कांकेर मुठभेड़ में मोहला-मानपुर में सक्रिय 12 लाख के ईनामी 4 नक्सली ढेर

4 में दो महिला नक्सली शामिल, माड़ में मीटिंग में शामिल होने गए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल।
मोहला-मानपुर जिले में सक्रिय 12 लाख के चार नक्सली भी कांकेर के कलपर में हुए मुठभेड़ में मारे गए हैं। पुलिस ने नक्सलियों की पहचान कर ली है। जिसमें दो पुरूष और दो महिला नक्सली शामिल हैं। 

बताया गया है कि कुछ और नक्सली की शिनाख्ती की जा रही है। गोली लगने से नक्सलियों की पहचान नहीं हो पा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में विनोद गावड़े, राकेश, रीता सलामे और हिड़मे मरकाम की पुलिस ने पहचान कर ली है। 

कांकेर में मोहला-मानपुर से आत्मसमर्पित नक्सलियों की एक टीम पहचान के लिए पहुंची थी। चार नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में विनोद गावड़े और रीता सलाम पर 5-5 लाख रुपए का ईनाम था। वहीं हिड़मे मरकाम और राकेश पर एक-एक लाख रुपए का ईनाम घोषित था। लंबे समय से मारे गए नक्सली संयुक्त रूप से मोहला और औंधी क्षेत्र में सक्रिय थे। 

सूत्रों का कहना है कि राजनांदगांव-कांकेर बार्डर डिवीजन के नक्सलियों को माड़ में एक अहम मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, जिसमें उत्तर बस्तर डिवीजन के अलग-अलग क्षेत्रों के कुख्यात नक्सली भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि एमएमसी जिले के नक्सलियों के मारे जाने से पुलिस को फायदा होगा। लंबे समय से नक्सलियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की जानकारी भी जुटा रही है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news