राजनांदगांव

बघेल को नांदगांव क्षेत्र में वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं- पांडे
19-Apr-2024 3:10 PM
बघेल को नांदगांव क्षेत्र में वोट मांगने  का नैतिक अधिकार नहीं- पांडे

क्षेत्र की उपेक्षा करने वाले को सबक सिखाने का आ गया समय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल।
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने गुरुवार को राजनंादगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा करते कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को क्षेत्र में वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है। वे पांच वर्षों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, इस दौरान वे राजनंादगांव क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करते रहे। रमन सरकार के दौरान विकास कार्यों के लिए भेजी गई राशि को उन्होंने वापस बुला लिया था और उसके बाद विकास कार्यों के लिए फूटी कौड़ी नहीं दी और सरकारी विभागों को दुर्ग लेकर चले गए। विकास के नाम पर पूरा क्षेत्र पांच वर्षों तक उपेक्षित रहा।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार भाजपा प्रत्याशी श्री पांडे ने कहा कि सेतु विकास निगम का कार्यालय यहां से षडयंत्रपूर्वक दुर्ग स्थानांतरित कर दिया। इसी तरह छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के कार्यालय को भी अपने गृह जिले दुर्ग ले गया तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक को स्थानांतरित किया गया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के कार्यालय को भी अपने पसंदीदा क्षेत्र में ले गए और तो और महुआ का प्रसंस्करण केंद्र को भी अपने निर्वाचन क्षेत्र पाटन ले जाने का असफल प्रयास किया।

श्री पांडे ने कहा कि मध्यप्रदेश के जमाने से प्रदेश का इकलौता सरकारी मुद्रणालय राजनांदगांव में स्थित हैं। इसे भी यहां से अन्यत्र स्थानांतरित करने का षड्यंत्र रचा गया था, किन्तु विरोध के चलते यह संभव नहीं हो पाया। इसी तरह खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को भी यहां से ले जाने का कुचक्र रचा गया, जो विरोध, आंदोलन व बंद के कारण रूक पाया। 

श्री पांडे ने कांग्रेस प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित करने का आह्वान करते कहा कि अब समय आ गया है, जब हम अपने वोट के जरिये क्षेत्र की घोर उपेक्षा करने वाले व्यक्ति को सबक सिखाने 26 अप्रैल को कमल फूल छाप का बटन दबाए। श्री पांडे गुरुवार को राजनंादगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल के ग्राम डिलापहरी, पार्रीकला, सोमनी, इंदावानी, कोपेडीह, बिरेझर पहुंचे। इस दौरान नीलू शर्मा, हेमलता तिवारी, पप्पू चंद्राकर, रामबिलास साहू, हरिशंकर देशमुख, देवकुमारी साहू, पुष्पा गायकवाड़, उमा साहू, प्रभा साहू, संध्या पांडे सहित ग्रामीण मंडल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news