राजनांदगांव

4 विस क्षेत्र के लिए ईवीएम-वीवीपैट मशीन की कमिशनिंग
19-Apr-2024 3:30 PM
4 विस क्षेत्र के लिए ईवीएम-वीवीपैट मशीन की कमिशनिंग

15 अभ्यर्थी के लिए किया सेट, चुनाव चिन्ह किए गए अपलोड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल।
सामान्य प्रेक्षक शशि रंजन तथा कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत 4 विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की कमिशनिंग गुरुवार को छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव स्थित स्ट्रांग रूम में प्रारंभ किया गया। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान दलों के लिए इव्हीएम एवं वीवीपेट मशीन का कमिशनिंग कार्य पूरा किया जा रहा है। इसके लिए प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों के लिए 4 विधानसभावार डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी के लिए तैयार किया गया। 

सामान्य प्रेक्षक शशि रंजन ने कमिशनिंग के निरीक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मतदान कर्मियों को अच्छी तरह से कमिशनिंग कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि सावधानी, सजगता एवं कुशलतापूर्वक अच्छी तरह मशीनों की जांच कर लें। किसी भी तरह की आशंका होने पर तत्काल अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करें। उन्होंने मतदान दलों के लिए वाहन, पार्किंग, पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान 4 विधानसभा के लिए ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन को मतदान के लिए तैयार किया गया। बैलेट यूनिट में बैलेट पेपर लगाया गया। निर्वाचन लडऩे वाले 15 अभ्यर्थी के लिए सेट किया गया तथा बैलेट यूनिट में अभ्यर्थियों के चुनाव चिन्ह अपलोड किए गए। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि विधानसभावार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1006 है। जिसमें राजनांदगांव जिला अंतर्गत 840 मतदान केन्द्र एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अंतर्गत 97 मतदान केन्द्र तथा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी अंतर्गत 69 मतदान केन्द्र आते हंै। विधानसभा क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़़ अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 270 है। इसके अंतर्गत राजनांदगांव जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 173 एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 97 है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले अंतर्गत आने वाले डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए मशीने रिजर्व सहित तैयार कर दिया गया। मतदान सामग्री का वितरण, वापसी एवं मतदान का कार्य खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में वहां के मतदानकर्मी कराएंगे। 

उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है। विधानसभा क्षेत्र क्र.76-डोंगरगांव अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 252 है। विधानसभा क्षेत्र क्र.77-खुज्जी अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 261 है। जिसमें खुज्जी राजनांदगांव जिला अंतर्गत 192 मतदान केन्द्र एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत 69 मतदान केन्द्रों के लिए यहां से कमिशनिंग कर मशीन दी जाएगी। चारों विधानसभा में 1006 मतदान केन्द्र है। जिनमें से 840 मतदान केन्द्र राजनांदगांव जिले में तथा 166 दूसरे जिले में है। कंट्रोल यूनिट 1256, बैलेट यूनिट 1256, वीवीपेट 1357 है। जिसकी कमिशनिंग आज की गई है। कमिशनिंग के बाद खैरागढ़ जिलों को 97 मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम मशीन के साथ ही रिजर्व ईवीएम मशीन प्रदान की जाएगी। 

इसी तरह खुज्जी विधानसभा के मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के क्षेत्र के लिए 69 मतदान केन्द्र के लिए ईवीएम रिजर्व मशीन प्रदाय की जाएगी। इसके अतिरिक्त कुल ओके कंट्रोल यूनिट का 1256 का 5 प्रतिशत रैंडम चयन कर 1 हजार वोट डालकर मॉक पोल किए जायेंगे।

इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम डोंगरगढ़ श्री उमेश कुमार पटेल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम डोंगरगांव मनोज कुमार मरकाम, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news