राजनांदगांव

दिव्यांगता से ग्रसित रामजी ने पहली बार किया होम वोटिंग
20-Apr-2024 1:45 PM
दिव्यांगता से ग्रसित रामजी ने पहली बार किया होम वोटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 अप्रैल। ग्राम आसरा निवासी 78 वर्षीय गंभीर दिव्यांगता से ग्रसित रामजी यादव ने घर में बिस्तर पर सहारे से बैठकर मतदान किया। जिले के ऐसे मतदाता जो वोट डालने बूथों तक जाने में सक्षम नहीं हैं, उन तक स्वयं निर्वाचन विभाग की टीम पहुंची है। इसमें से एक व्यक्ति ऐसा भी मिला, जो छोटे उम्र से ही दोनों पैरों से दिव्यांग है। जिसके कारण उन्हें मतदान केन्द्र में जाकर मताधिकार का प्रयोग करने में समस्याएं होती थी। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है, लेकिन उससे पहले विशेष दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को होम वोटिंग के तहत मतदान कराया गया। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत गठित विशेष मतदान दलों द्वारा चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया।

ग्राम आसरा निवासी रामजी के घर मतदान दल पहुंचा तो परिजनों ने मतदान अधिकारियों का अतिथियों जैसा स्वागत किया। रामजी ने बताया कि छोटे उम्र से ही उनका कमर के नीचे का हिस्सा नहीं चल पाता है। वे बिस्तर से नहीं उठ पाते हैं। इसके बावजूद वे प्रत्येक निर्वाचनों में लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने परिजनों के सहयोग से मतदान अवश्य करते थे। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि निर्वाचन आयोग द्वारा घर पर मतदान करने की सुविधा मिली है।

मनोहर के चेहरे में दिखा उत्साह

डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेन्दूनाला निवासी 102 वर्षीय मनोहर पटेल ने होम वोटिंग के माध्यम से पहली बार लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान कर अपना मताधिकार का उपयोग किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में भारत निर्वाचन आयोग के उद्देश्यों को परिलक्षित करते जिले में होम वोटिंग के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों द्वारा बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के घरों में जाकर मतदान कराया गया। मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था की गई। मनोहर पटेल को बढ़ती उम्र के कारण आंखो से दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन मतदान अधिकारियों के घर पर आने की जानकारी मिलने पर उनके चेहरे में उत्साह दिखा। मतदान अधिकारियों द्वारा मतदाता मनोहर पटेल को होम वोटिंग की प्रक्रिया के संबंध में पूरी जानकारी दी। श्री पटेल को आंखों से नहीं दिखाई देने के कारण मतदान करने के लिए नाती बहू ने सहयोग किया।

197 ने किया होम वोटिंग

जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि जिले में 18 एवं 19 अप्रैल को 20 मतदान दल द्वारा होम वोटिंग के लिए पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराया गया। जिले में 197 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। होम वोटिंग के लिए 105 वर्ष के बुजुर्ग से लेकर दिव्यांगजनों ने उत्साह देखने को मिला और आयोग द्वारा की गई इस व्यवस्था की प्रशंसा की गई। जिले में होम वोटिंग के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया और फॉर्म-12घ में 212 मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र की सुविधा की मांग की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news