राजनांदगांव

लोस चुनाव : नाबालिग बच्चों से चुनाव प्रचार
20-Apr-2024 2:28 PM
लोस चुनाव : नाबालिग बच्चों से चुनाव प्रचार

महिला कांग्रेस ने की शिकायत, कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
लोकसभा चुनाव में भाजपा लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। इसी क्रम में छुईखदान भाजपा महिला मंडल द्वारा नाबालिग बच्चों से चुनाव प्रचार करवाकर अपनी राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति का घिनौना खेल खेली है। जिसकी शिकायत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को छग प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव व खैरागढ़ विधानसभा महिला कांग्रेस प्रभारी कुसुम दुबे एवं जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती महोबिया ने की है।

खैरागढ़ विस प्रभारी श्रीमती दुबे ने बताया कि निर्वाचन नियमावली के तहत नाबालिग बच्चों के गले में गमछा, दुपट्टा, हाथों में पाम्पलेट आदि पकडक़र चुनाव प्रचार कराने को गैरकानूनी माना गया है। उसी तर्ज पर धार्मिक स्थलों का भी चुनाव प्रचार में बिना वैध अनुमति के उपयोग किया जाना निर्वाचन नियमों के विपरीत है। छुईखदान भाजपा महिला मंडल की पदाधिकारी राजलक्ष्मी पंसारी, किरण गुप्ता, आशा महोबिया, अनिता, पार्वती महोबिया, तृप्ति वैष्णव, हेमलता देवांगन आदि महिलाओं ने बाई साहब मंदिर छुईखदान में महतारी वंदन योजना के नाम से भाजपा का चुनाव प्रचार करते नाबालिग बच्चों के गले में दुपट्टा एवं हाथ में पाम्पलेट बंटवाने का कार्य किया है, जिसकी फोटो सहित शिकायत करते बाल श्रम कानून एवं किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के लिए शिकायत पत्र सौंपा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news