राजनांदगांव

इस समय देश के हालात चिंता पैदा करने वाले हैं- भूपेश
20-Apr-2024 2:45 PM
इस समय देश के हालात चिंता पैदा करने वाले हैं- भूपेश

महंगाई और बेरोजगारी ही सबसे बड़ा मुद्दा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा कि इस समय देश के जो हालात हैं, वो चिंता पैदा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोई भी सर्वेक्षण करवा ले, इस समय 80 प्रतिशत लोगों के लिए महंगाई और बेरोजगारी ही सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि किसानों से लेकर मजदूरों, महिलाओं और युवाओं तक हर कोई परेशान है और इस परेशानी को कांग्रेस ही दूर कर सकती है।

कांग्रेस प्रत्याशी श्री बघेल ने अपने जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के न्याय पत्र की जानकारी ग्रामीणों से साझा करते कहा कि आश्चर्य की बात है कि दस साल तक केंद्र में सरकार चलाने वाली भाजपा अपने कामकाज के आधार पर वोट नहीं मांग रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके चुनावी शुभांकर हैं, लेकिन अपने किसी पोस्टर-होर्डिंग में वे यह नहीं बता रहे हैं कि वे महंगाई और बेरोजगारी के लिए क्या करने वाले हैं। एक तरफ मोदी पांच किलो राशन की बात करते हैं, दूसरी ओर भाजपा की राज्य सरकार राशन कार्ड से मिलने वाले राशन में 15-20 किलो राशन काट देती है। श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र देश की आवाज है, देश के हर वर्ग की जरूरतों का प्रतिनिधित्व हमारा न्याय पत्र करता है। एक ओर जहां परिवार की जरूरतों का ख्याल रखने वाली महिलाओं के लिए सालाना एक लाख रुपए देने की बात हमारे घोषणा पत्र का हिस्सा है, तो युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार भी हम युवाओं को देंगे। जिसमें युवाओं को ट्रेनिंग के साथ ही एक लाख रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारा न्याय पत्र किसानों को स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की गारंटी देता तो वहीं मनरेगा की दिहाड़ी 400 रुपए करने की बात भी हमारे न्याय पत्र का हिस्सा है। भाजपा और कांग्रेस के घोषणा पत्र का सबसे जरूरी हिस्सा है। युवाओं के लिए रोजगार की बात, कांग्रेस पार्टी जहां युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा करती है, तो वहीं भाजपा रोजगार को लेकर एक शब्द भी नहीं कहती। प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाना बनाते भूपेश कहते हैं कि भाजपा की सांय-सांय सरकार ने कांग्रेस की जान हितैषीनीतियों में सांय-सांय कटौती कर दी है, बेरोजगारी भत्ता, मजदूर न्याय, गोबर खरीदी जैसी योजनाएं बंद हो गई, तो वहीं गरीबों के राशन में भी डकैती की पूरी तैयारी है। भाजपा सरकार का इरादा प्रति व्यक्ति केवल 5 किलो चावल ही देने का है, ये भाजपा की जनविरोधी चेहरे को उजागर करता है।

जनसंपर्क के दौरान भूपेश बघेल ने अंबागढ़ चौकी और मोहला क्षेत्र के ग्राम पांगरी, गोर्राटोला, माहुद, आतरगांव, मोहड़, बुटाकसा, खुर्सीटिकल, आड़ेझर, दनगढ़, सोमाटोला, आमाडूला, बोगाटोला, गिधाली, कुम्हली, गोटाटोला, मरारटोला, बुदानकट्टा, भालापुर रेंगाकठेरा, विजयपुर का दौरा किया। 

इस दौरान अनिल मानिकपुरी, इंद्रशाह मंडावी, वीरेंद्र मासिया, तेजकुंवर नेताम, मनीष बंसोड़, नोहरू कुमेटी, लता साव, मनीष निर्मलकर, देवानंद कौशिक, ऋषभ ठाकुर, राजेंद्र मांडवी, रितेश मेश्राम, कपिल डोंगरे समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news