राजनांदगांव

चौपाटी के सरोवर में सैकड़ों मछलियां मरी
20-Apr-2024 2:48 PM
चौपाटी के सरोवर में सैकड़ों मछलियां मरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
सैर-सपाटे के लिए मुफिद जगह माने जाने वाली चौपाटी के सरोवर में सैकड़ों मछलियों के मरने से उठ रही दुर्गंध से लोग हलाकान है। ढ़ेरों मछलियों के मरने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। 

माना जा रहा है कि सरोवर में जहरीले कीटनाशक के इस्तेमाल से मछलियां मारी गई है। इधर रानीसागर स्थित चौपाटी में सेहत बनाने वाले लोगों को दुर्गंध से हलाकान होना पड़ रहा है। सुबह के समय जहां लोग चौपाटी में ताजी हवा लेने और कसरत व सैर करने पहुंचते हैं। चौपाटी में नौका विहार करने भी लोग शाम के वक्त समय बिताने पहुंचते हैं। ऐसे में चौपाटी स्थित तालाब नुमा कुंड में सैकड़ों की संख्या में मछलियां मरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां मछलियों के मरने से मरी हुई मछलियां जहां पानी के ऊपर आ गई है। वहीं उसके मरने से चौपाटी क्षेत्र में सडऩ की बदबू भी फैलने लगी है। ऐसे में जहां लोग चौपाटी में सेहत बनाने के बजाय अपनी सेहत बिगडऩे के भय से चौपाटी में लोगों की रौनक आज कम दिखी। हालांकि शनिवार सुबह चौपाटी पहुंचने वाले लोग नाक में रुमाल रखकर पैदल चले। वहीं कुछ लोगों ने रूमाल  और मास्क का उपयोग कर अपनी दिनचर्या को आगे बढ़ाते नजर आए। 

बढ़ती गर्मी और चौपाटी का पानी अधिक दूषित होने को लेकर भी मछलियों के मरने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अप्रैल माह में जहां गर्मी ने अपना उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में आगामी दिनों में गर्मी का कहर और भी बढ़ सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news