राजनांदगांव

भूपेश ने विकास के फंड को सीएम बनते ही मंगा लिया था-मधुसूदन
20-Apr-2024 2:58 PM
भूपेश ने विकास के फंड को सीएम बनते ही मंगा लिया था-मधुसूदन

पत्रकारवार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाए गंभीर आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 अप्रैल। राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल अपने मुख्यमंत्रित्व काल में रहते क्षेत्र की घोर उपेक्षा कर सरकारी कार्यालयों को अपने गृह जिले दुर्ग ले जाने का आरोप पूर्व सांसद व भाजपा लोकसभा क्षेत्र के संयोजक मधुसूदन यादव ने लगाया।

शनिवार को भाजपा संसदीय चुनाव कार्यालय महाजनवाड़ी में पत्रकारवार्ता में पूर्व सांसद श्री यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर हमला बोलते कहा कि वे पांच वर्षों तक छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की घोर उपेक्षा की। सरकारी कार्यालयों को अपने गृह जिले दुर्ग लेकर चले गए। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के लिए पांच काम भी किए गए हो तो बताए, उल्टे डॉ. रमन सिंह के शासनकाल में विकास के लिए राजनंादगांव में जो फंड आए थे, उन्हें मुख्यमंत्री बनते ही वापस बुला लिया था और पांच वर्षों तक राजनंादगांव का विकास भगवान भरोसे छोड़े रखा था। 

श्री यादव ने भूपेश बघेल पर झूठ परोसने का आरोप लगाते कहा कि भाजपा सरकार ने राशन कार्डों में दिए जा रहे राशन की किसी भी तरह कोई कटौती नहीं की हैं, उल्टे प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप मुख्यमंत्री खाद्यान योजना के तहत दिए जा रहे राशन के अलावा पांच किलो अतिरिक्त राशन मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी राशन कटौती की बेबुनियाद बातें प्रचारित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश का पांच वर्षों का कार्यकाल भ्रष्टाचार की कहानियों से लबरेज रहा, पूरे कार्यकाल में हर दिन भ्रष्टाचार की कहानियां देशभर में फैल रही है। इसके उलट भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे पूरे पांच वर्षों तक ईमानदारी से जनता की सेवा करते रहे। सांसद संतोष पांडे के कार्यों से क्षेत्र का मस्तक झुकने के बजाय उज्जवल होता है। वहीं भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को पूरे देश में बदनाम करके रख दिया। पत्रकारवार्ता में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, भाजपा नेता अशोक चौधरी समेत अन्य लोग शामिल थे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news