राजनांदगांव

लंबे शासनकाल में देश पटरी से नीचे उतर गया - पांडे
20-Apr-2024 3:00 PM
लंबे शासनकाल में देश पटरी  से नीचे उतर गया - पांडे

भाजपा प्रत्याशी पांडे खैरागढ़ व कबीरधाम जिले में किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने शुक्रवार को खैरागढ़ व कबीरधाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक दौरा करते  कहा कि वर्तमान आम चुनाव देश के लिए अत्यंत महत्व के हैं, भारत के उज्जवल भविष्य को गढऩे वाले भी हैं व नई पीढ़ी को दिशा भी दिखाने वाले रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से आजादी के बाद देश की बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जाना था, वह नहीं हो पाया। अंग्रेजों के आक्रमण के पहले हम विश्व के सबसे समृद्ध देश हुआ करते थे, किन्तु 200 वर्षों के अंग्रेजी शासनकाल ने हमारे देश के ताने-बाने को ध्वस्त कर दिया अंग्रेजों ने, कूटरचना करके भारतीय संस्कृति में पश्चिमी सभ्यता थोपने की चाल चली और देश का यह दुर्भाग्य रहा कि  आजादी के बाद कांग्रेस का नेतृत्व जिन हाथों में आया वे अंग्रेजीयत संस्कारों से ओतप्रोत रहें, उन्हे देश की मौलिक आवश्यकताओं  व सांस्कृतिक विरासत का ज्ञान नहीं था। फलस्वरूप इनके लंबे शासनकाल में देश पटरी से नीचे उतर गया।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार पांडे ने कहा कि इनके शासनकाल में प्रशासन में जड़ता आ गई थी, भ्रष्टाचार खूब फल-फूल रहा था। गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर होते चले गए। विकास परियोजनाओं की जड़ में भ्रष्टाचार का नस्तर लग गया तथा वह दशकों तक अधूरी की अधूरी रह जाती  रही। आम लोगों के चलने के लिए ना तो अच्छी सडकें बन पा रही थी और ना ही सेना को आधुनिक हथियार मिल पा रहे थे, ना ही बुलेट प्रुफ जैकेट और तो और उन्हें अच्छे किस्म के जूते तक उपलब्ध नहीं थे। 

पांडे शुक्रवार को  अपने जनसंपर्क अभियान के तहत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम पैलीमेटा, मोहगांव, चोभर, आमगांव, भांजीडोगरी पहुंचकर चुनावी सभाओं के संबोधित किया, फिर वे कबीरधाम जिले के रेंगाखार मंडल के ग्राम खारा, उसर्वाही, खम्हरिया, तितरी, बरबसपुर, समनापुर, झलमला, शीतलपानी, सिवनी, चिल्फी पहुंचे। इस दौरान कोमल जंगल, विक्रांत सिंह, घम्मन साहू, खम्मन ताम्रकार, टीके चंदेल, निजाम मंडावी, परासर ठाकरे, अनुज साहू, ललित सोनी, संतान साहू, संतोष ठाकुर, शत्रुहन  साहू, मुंजन यादव, महेंद्र यादव, मनोज अग्रवाल, विष्णु ठाकरे, ओमलाल साहू सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news