राजनांदगांव

युगांतर में वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला
21-Apr-2024 4:50 PM
युगांतर में वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल।
युगांतर पब्लिक स्कूल में सीए निकिता कोठारी सुरजन ने कक्षा 12वीं के साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज के छात्रों के लिए वित्तीय साक्षरता पर एक कार्यशाला संचालित की।
उन्होंने कार्यशाला के गतिशील सत्र को प्रभावशाली ढंग से संचालित करते वित्तीय सफलता के लिए आवश्यक धन प्रबंधन कौशल और रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। उन्होंने बजट बनाने का महत्व बताते कहा कि विद्यार्थियों को अपने खर्चों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करना चाहिए। इससे अपने वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करने और खर्च करने की अपनी आदतों पर नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इससे हम बजट बनाने की कला सीखते हैं। उन्होंने निवेश और बचत का महत्व बताते कहा कि विद्यार्थियों को अपनी संपत्ति बढ़ाने और अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए

योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना चाहिए। यही नहीं विद्यार्थियों को साइबर वित्तीय अपराध रोकने सदैव जागरूक रहना चाहिए।
उन्होंने साइबर वित्तीय अपराध से बचाव के लिए विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में विद्यार्थियों को अपने वित्त की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवहारिक सुझाव को अपनाना चाहिए और इस दिशा में प्रभावी रणनीतियों का कार्यान्वयन करना चाहिए।

उन्होंने निवेश के कंपाउंडिंग नियम की विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों को कंपाउंडिंग की शक्ति की खोज करना चाहिए और यह कैसे समय के साथ उनके निवेश को बढ़ा सकता है, यह समझना चाहिए। इससे उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता की राह पर चलने में सहयोग मिलता है। उन्हें सक्रिय और निष्क्रिय आय की धाराओं की अवधारणाओं का पता लगाना चाहिए। जिससे उन्हें धन को उत्पन्न करने और वित्तीय स्थिरता प्राप्त करने के विभिन्न तरीकों को समझने में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य अपने छात्रों को वित्त की जटिल दुनिया को आत्मविश्वास से नेविगेट करने आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना है। हमें वित्तीय साक्षरता बढ़ाने अधिक जानकारीपूर्ण सत्रों और अवसरों के लिए बने रहना चाहिए।

कार्यशाला को आयोजित करने में दीप्ति बिंदल पीजीटी कॉमर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यशाला में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधु पोनुगोटी, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, ह्यूमैनिटीज के विभागाध्यक्ष तरूण कुमार महापात्रा, भावा रमेश पीजीटी कॉमर्स, शुभम पाण्डे पीजीटी कॉमर्स, नितिन ललिता त्रिपाठी पीजीटी फिजिक्स उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन अंग्रेजी की अध्यापिका शालिनी नायर ने किया।

 विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा सहित युगांतर परिवार ने कार्यशाला के सफलतापूर्वक आयोजित होने पर हर्ष प्रकट किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news