महासमुन्द

किसान आत्महत्या की जांच करने पीसीसी कमेटी बनी
12-Jun-2024 3:51 PM
किसान आत्महत्या की जांच करने पीसीसी कमेटी बनी

सूदखोर के तगादों से परेशान होकर किसान ने की थी खुदकुशी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12 जून।
कर्ज एवं साहूकार के तगादे से परेशान होकर कीटनाशक दवा का सेवन कर दो दिन पूर्व खुदकुशी करने वाले समीपस्थ ग्राम हरनादादर के 60 वर्षीय किसान बलिराम खडिय़ा के परिजनों से कल शाम स्थानीय विधायक द्वारिकाधीश यादव ने घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से भेंट कर पीडि़त परिवार को पांच लाख रुपए सहायता राशि प्रदान करने का निवेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि एक मामले में खल्लारी क्षेत्र के एक किसान परिवार को पिछली कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की थीं।

मालूूम हो कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में 5 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर शीघ्र जांच प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस को भेजने का निर्देश दिया है। अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, दाऊलाल चन्द्राकर वरिष्ठ नेता को सदस्य बनाते हुये सदस्यों से अविलम्ब प्रभावित गांव का दौरा कर पीडि़त किसान के परिजनों तथा ग्रामवासियों से भेंट कर घटना की वस्तु स्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित करने कहा गया है। वहां उपस्थित ग्रामवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि 5 लाख रुपए प्रदान नहीं किये जाने पर वे आंदोलन जैसा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि ब्याज खोरों से जनता परेशान हैं। कहीं ना कहीं प्रशासन की उदासीनता के कारण उनका आंतक बढ़ता जा रहा है। कर्जा माफी नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं। यही वजह है कि ऐसे प्रकरण सामने आ रहे हैं।

सभी ने कहा कि ब्याजखोरों का पता लगाकर कार्रवाई की जानी चाहिये। ताकि कोई ऐसा कदम उठाने को मजबूर ना हो। हरनादादर में पीडि़त परिवार से मिलने उनके साथ केशव चन्द्राकर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ऋषि निषाद, जिला उपाध्यक्ष गणेश शर्मा, शमीम खान, जनपद सदस्य नवल गायकवाड़, ताम्रध्वज बघेल, युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राजू चन्द्राकर, लोकेश दीवान, पार्षद मंता राम यादव, हीरादास टंडन, किशन भारद्वाज, राहुल यादव, दुर्गेश यादव आदि कांग्रेसजन पहुंचे थे। सभी लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news