महासमुन्द

पूरक-श्रेणी सुधार के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा अगले माह
12-Jun-2024 4:02 PM
पूरक-श्रेणी सुधार के  विद्यार्थियों के लिए परीक्षा अगले माह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12जून।
कक्षा दसवीं तथा बारहवीं के परीक्षार्थियों को अब बोर्ड की दूसरी मुख्य परीक्षा में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। इसमें पूरक आए विद्यार्थी तथा ऐसे विद्यार्थी जो अपना श्रेणी सुधार करना चाहते हैं, वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर इस मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। संभावना है कि अगले माह यानी जुलाई के प्रथम सप्ताह में यह परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

विभागीय जानकारी अनुसार पूरक परीक्षा के स्थान पर ही मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही। फलस्वरूप इस बार अब तक पूरक परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है। एक शिक्षा सत्र में दो बार मुख्य परीक्षा लेने की सूचना साधारण राजपत्र में प्रकाशित हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई की तर्ज पर छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा भी एक शैक्षणिक सत्र में 10वीं एवं 12वीं की दो बार मुख्य परीक्षा लेने का फैसला शासन ने लिया है। पहली मुख्य परीक्षा मार्च तथा दूसरी परीक्षा जून जुलाई में आयोजित की जाएगी। दो परीक्षा के संबंध में राज्य शासन ने फरवरी में ही आदेश जारी कर दिया था। आदेश के बाद माशिमं द्वारा दूसरी परीक्षा को लेकर ड्रॉफ्ट तैयार कर लिया गया है।

कहा गया है कि पहली परीक्षा में पंजीकृत विद्यार्थी ही दूसरी परीक्षा के लिए पात्र होंगे। दूसरी मुख्य परीक्षा के दौरान विषय में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। दूसरी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को पुन: आवेदन करना होगा। वे विद्यार्थी जो पूरक के पात्र हैं, जो सभी विषयों में अनुत्तीर्ण हैं,एवं श्रेणी सुधार संपूर्ण विषय के छात्र भी शामिल हो सकेंगे।

पहली परीक्षा में प्रोतीर्ण छात्र अंक सुधार एक विषय, दो विषय या अधिक विषय में परीक्षा देने आवेदन भर सकते हैं। दूसरी परीक्षा में वे विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं जो परीक्षा में आवेदन भरने के बाद अनुपस्थित रहे हों।अवसर परीक्षा की शेष योजना पूर्ववत रहेगी। आमतौर पर पूरक परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित की जाती है। माशिमं ने अभी तक पूरक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है। बताया जा रहा है कि पूरक परीक्षा के स्थान पर दूसरी मुख्य परीक्षा आयोजित करने के कारण ही पूरक परीक्षा तिथि जारी करने में देरी हो रही है।
महासमुंद के डीईओ मोहन राव सावंत ने कहा कि बोर्ड की पहली परीक्षा में किसी कारणवश अनुपस्थित या पूरक आए परीक्षार्थियों तथा श्रेणी सुधार करने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शासन के आदेश पर साल में 2 बार मुख्य परीक्षा का निर्णय लिया गया है। हालांकि तिथि फिलहाल नहीं आई है। यह परीक्षा जुलाई माह में संभावित है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news