महासमुन्द

पोल्ट्री फार्म का प्रस्ताव निरस्त की मांग पर ग्रामीणों का 18 को चक्काजाम
12-Jun-2024 9:00 PM
पोल्ट्री फार्म का प्रस्ताव निरस्त की मांग पर ग्रामीणों का 18 को चक्काजाम

महासमुंद,12 जून। ग्राम पंचायत परसदा ब व नवापारा के ग्रामवासियों ने पोल्ट्री फार्म व्यवसाय का प्रस्ताव निरस्त करने की मांग को लेकर अब 18 जून को चक्काजाम का निर्णय लिया है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कलेक्टर समेत एसपी, अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को दी गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि उनका धरना प्रदर्शन व चक्काजाम वाहन रोको ग्राम पंचायत परसदा ब व ग्राम नवापारा पहुंच मार्ग पर पूर्वान्ह 11 बजे किया जाएगा।

अपने पत्र में ग्रामवासियों ने कलेक्टर को बताया है कि ग्राम नवापारा पटवारी हल्का नंबर 35 में पोल्ट्री कार्म व्यवसाय का प्रस्ताव क्रमांक को निरस्त करने शासन प्रशासन को पत्र आवेदन के माध्यम से कई बार दिया जा चुका है। किंतु इनकी समस्याओं को लेकर अब तक किसी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। परिणाम स्वरुप अब विवश होकर 18 जून को धरना.प्रदर्शन व चक्काजाम सडक़ पर बैठकर वाहन रोको आंदोलन करेंगे। तथा इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news