महासमुन्द

सिख समाज ने प्रतिभावान बच्चों का किया सम्मान
12-Jun-2024 9:01 PM
सिख समाज ने प्रतिभावान बच्चों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 12 जून। प्रदेश भर में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 9वीं से 12वीं तक के होनहार 215 बच्चों को सिख समाज ने सम्मानित किया है।

 रविवार को रायपुर के मायाराम सुरजन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

सरायपाली से आर्यन सलूजा ने कक्षा 10  में 84 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं । आर्यन सलूजा सरायपाली जगदीशपुर स्थित सेंट स्टीफेंस मॉडल स्कूल के छात्र है और जिले के वरिष्ठ पत्रकार रोमी सलूजा / ज्योति सलूजा  सरायपाली के पुत्र हैं। आर्यन ने अपनी सफलता का श्रेय पिताजी और माता जी के अलावा स्कूल के प्राचार्य विजय दास और सभी शिक्षक और स्कूल स्टाफ को दिया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा थीं। विशेष अतिथि सिख पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल और पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष जवाहर खन्ना थे।

खन्ना ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि जो बच्चे कम अंक लाए हैं वे निराश न हों। अभी उनके लिए और भी अवसर आएंगे। वे और प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी।

कार्यक्रम में अंबिकापुर, मनेद्रगढ़, कोरबा, बिलासपुर, कवर्धा, बेमेतरा, डोंगरगढ़, राजनांदगाव, दल्लीराजहरा, जगदलपुर, सराईपाली, बसना, पिथौरा, महासमुंद सहित अन्य जिले के विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर सिख समाज के संयोजक महेंद्र छाबड़ा, सुरेंद्र छाबड़ा, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, तेजिंदर होरा, मंजीत सलूजा, भूपेंद्र मक्कड़, अमरजीत छाबड़ा, डॉ. रोना टुटेजा, अन्नू होरा, मनविंद्र गांधी, रश्मित खुराना सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news