महासमुन्द

पूनम पटेल हत्या की पुन: जांच की मांग, एसपी दफ्तर घेरा
12-Jun-2024 9:07 PM
पूनम पटेल हत्या की पुन: जांच की मांग, एसपी दफ्तर घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 12 जून। पूनम पटेल हत्या मामले की पुन:जांच की मांग करते हुए पूनम के पिता ने कहा है कि आरोपी अकेला हत्या नहीं कर सकता। इसमें और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है। नांदगांव के तालाब के समीप हुई पूनम हत्या मामले की बारिकी से जांच की मांग को लेकर कल पूनम के परिजन सहित पटेल समाजजनों ने एसपी कार्यालय महासमुंद का घेराव कर दिया तथा मामले की जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में पटेल समाज जनों ने कहा है कि नांदगांव निवासी पूनम पटेल (23 वर्ष) पिता सुरेश पटेल की हत्या 18 मार्च 2024 को हुई है। जिसकी लाश ग्राम के तालाब के बीचों-बीच मिली थी। उसकी हत्या गला रेतकर की गई थी। मामले में आरोपी प्रेम जांगड़े नांदगांव को गिरफ्तार किया गया था। उसने अपना अपराध स्वीकार भी किया है। लेकिन समाजजनों ने मामले में संदेह व्यक्त करते हुये कहा है कि एक अकेला आरोपी हत्या नहीं कर सकता। वस्तुस्थिति देखकर पीडि़त परिवार से मिलने समाजजन हरनादादर उनके घर पहुंचे। वहां वे स्व. बलिराम खडिय़ा के पुत्र गोविंद खडिय़ा से मिले तथा शोक व्यक्त कर परिजनों को ढांढस बंधाया। गोविंद खडिय़ा मृतका पूनम के पिता हैं।

गोविंद खडिय़ा ने घटना की विस्तृत जानकारी से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ऐसे ही 4 आरोपी के साथ मौके पर कोई अन्य व्यक्ति भी हो सकता है। जिसे आरोपी द्वारा बचाया जा रहा है।

समाजजनों ने मांग की है कि इस मामले की पुन: जांच की जाये। ग्रामवासियों ने कहा कि ग्राम में मिडिल एवं हाईस्कूल स्थित है। जिसका खेल मैदान की जमीन खाली है। जिस पर बच्चे खेलते हैं और अपना पढ़ाई करते हैं। स्कूल की जमीन पर प्रेम जांगड़े एवं अन्य द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया। उक्त बात की कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है। परंतु अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। इससे उक्त प्रेम जांगड़े का हौसला और बुलंद हो गया है। जिसे देखते हुय अन्य लोग भी स्कूल जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं। जिसे तत्काल हटाया नहीं गया तो ग्राम में जनाक्रोष की स्थिति निर्मित हो सकती है। वर्तमान में उक्त प्रेम जांगड़े नामक व्यक्ति हत्या का अपराधी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news