महासमुन्द

पंजा कुश्ती में प्रीति यादव और बिंदा यादव को रजत
13-Jun-2024 3:29 PM
पंजा कुश्ती में प्रीति यादव और बिंदा यादव को रजत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13जून। महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित पंजा कुश्ती प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए नेत्रहीन प्रीति यादव शिक्षिका और बिंदा यादव ने 60 किलो वजन में रजत पदक हासिल किया। वहीं विकास यादव पांचवें स्थान पर रहे।

     इस प्रतियोगिता में 21 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पीपुल्स आर्म रेसलिंग इंडिया फेडरेशन टीम के कप्तान सन्नी बंसोड़ अंतरराष्ट्रीय रेफ री इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक रहे व महिला टीम कप्तान रूपाली फूले और टीम मैनेजर राम किशोर साहूए ऋषभ जैन रहे।

इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए  छत्तीसगढ़ प्रदेश पंजा कुश्ती संघ के चेयरमैन बृज मोहन सिंह, अध्यक्ष सुरेश पिल्लई, कृष्णा साहू, महासचिव श्रीकांत, आनंद साहू ने एवं फॉरचून नेत्रहीन विद्यालय करमापटपर बागबाहरा के संस्थापक निरंजन साहू, संस्थापक सदस्य डॉ.विश्वनाथ पाणिग्राही व समस्त शाला परिवार ने खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news