महासमुन्द

बाल श्रम की समस्या का समाधान तभी संभव, जब गरीबी कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं-चन्द्रा
13-Jun-2024 3:40 PM
बाल श्रम की समस्या का समाधान तभी संभव, जब गरीबी कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं-चन्द्रा

बाल श्रम निषेध दिवस पर जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13 जून। बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के तत्वावधान में विधिक जागरूकता पर आधारित शिविर का आयोजन किया गया। इसी परिपेक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने पोपट मिक्चर कंपनी न्यूडटरी कल्ब बिरकोनी, मनोरमा इंडस्ट्रीज बिरकोनी में बाल श्रम कानून, नालसा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  

 सचिव दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की उद्देश्य बाल श्रम की भयावहता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है। लाखों बच्चों को आज भी शिक्षा और सुरक्षित बचपन के अधिकार से वंचित रखा जाता है। वे खतरनाक उद्योगों में काम करने को मजबूर हैं। जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है।

उन्होंने कहा कि बाल श्रम अक्सर गरीबी और सामाजिक असमानता से उत्पन्न होता है। बाल श्रम की समस्या का समाधान तभी संभव है, जब गरीबी कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाना और बाल श्रम के खिलाफ सख्त कानून लागू करना आवश्यक है। इस दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बाल श्रम के खिलाफ  आवाज उठाएंगे और हर बच्चे को उचित शिक्षा और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तभी हम एक ऐसा समाज बना पाएंगे, जहां हर बच्चा अपने सपनों को पूरा करने का अवसर पा सके। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो विधिक सहायता अथवा सलाह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news