महासमुन्द

3 मोटरपंप एक साथ जले, रातों-रात रिपेयरिंग कर सुबह पेयजल आपूर्ति
13-Jun-2024 3:42 PM
 3 मोटरपंप एक साथ जले, रातों-रात रिपेयरिंग कर सुबह पेयजल आपूर्ति

महासमुंद,13 जून। जिले के सरायपाली में शहरवासियों को पेयजल के लिए किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए नपा की टीम जुटी हुई है। बीते दिनों मौसम खराब होने और बिजली चमकने से शहर के एक प्रमुख स्थान पर पेयजल की आपूर्ति करने वाले 3 मोटरपंप एक साथ जल गए थे। जिससे होने वाली समस्या को देखते हुए पालिका की टीम द्वारा रातों-रात तीनों मोटरपंपों की पेयजल आपूर्ति की गई। शहर में ऐसा पहली बार हुआ है कि रात में मोटर पंप खराब होने पर रात भर में उसकी रिपेयरिंग करके वार्डों में पानी पहुंचाया गया है।  चन्द्रकुमार पटेल ने बताया कि इन दिनों शहर में पेयजल आपूर्ति करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पालिका के 80 प्रतिशत बोरवेल का जल स्तर नीचे गिर जाने के कारण आये दिन मोटर खराब होने की शिकायतें आ रही हैं।

 मोटरपंपों में अधिक लोड पडऩे के कारण लगभग संभा प्रतिदिन 2-3 मोटरपंप खराब हो रहे हैं। जिनकी रिपेयरिंग करवाई जा रही है साथ ही जहां टैंकर भरने के लिए बोरवेल देख स्थापित है वहां भी जल स्तर नीचे चला गया है। जिससे टैंकर में जल भराव के लिए 10 मिनट के स्थान पर 30 मिनट लग रहा था। इसके बावजूद टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही थी।

जानकारी अनुसार वर्तमान में प्रतिदिन 60-70 टैंकर पानी लग रहा है। जिसे एक साथ भर पाना संभव नहीं हो रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष के द्वारा शहर के पास लुकापारा में स्थित निजी ट्यूबवेलों की मरम्मत कर 3 स्थानों से पेयजल भरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों खराब मौसम के कारण झिलमिला में पी तीन मोटर पंप जल गए थे। जिससे वार्ड क्रमांक 7,8 एवं 9 में पानी की किल्लत थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news