महासमुन्द

मिट्टी और धरा से जुड़ा है कुंभकार समाज-विमल चोपड़ा
13-Jun-2024 3:43 PM
मिट्टी और धरा से जुड़ा है कुंभकार समाज-विमल चोपड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13जून। छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज जिला महासमुंद का वार्षिक अधिवेशन ग्राम बनपचरी पटेवा केंद्र ठुमसा में आयोजित किया गया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक डॉ.विमल चोपड़ा थे। अध्यक्षता ललित कुमार चक्रधारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज महासमुंद ने की।

छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज रायपुर के साथ मंच पर सभी कुंभकार समाज प्रमुख उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज द्वारा जिला स्तरीय सामाजिक अधिवेशन ग्राम बनपचरी में आयोजित किया गया जिसमें शोभायात्रा एवं कलश यात्रा की पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. विमल चोपड़ा ने दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया।  अध्यक्षता कर रहे ललित कुमार चक्रधारी ने कहा कि सरकार द्वारा हर गांव को 5 एकड़ जमीन कुंभकार समाज को प्रदाय किया जाना था किंतु महासमुंद के कुछ गांव में जमीन नहीं दिया गया।         उन्होंने डॉ.चोपड़ा के समक्ष समस्याओं को बताया और उन गांव में कुंभकार समाज को 5 एकड़ जमीन प्रदान किया जाए। अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विमल चोपड़ा ने कहा कि कुंभकार समाज मिट्टी और धरा से जुड़ा हुआ समाज है जो की मिट्टी के बर्तन और अनेकों प्रकार की कलाकारी बनाते हैं। जिसके लिए सरकार ने माटी कला बोर्ड का भी गठन किया ताकि मिट्टी से जुड़े हुए कलाकारों का भी विकास हो सके। सभी समाज को चाहिए कि समाज में जो कुरीतियां व्याप्त है उसे अलग कर समाज में सुधार लाएं। कहा कि श्री राम हम सभी के आराध्य हैं। हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के भांति अपना जीवन जीना चाहिए। मिट्टी से जुड़े रहना चाहिए और मिट्टी के बर्तन में खाना बनाना और खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। अत: हमें मिट्टी के बर्तन से खाना बनाना चाहिए।           कुंभकार समाज जिला महासमुंद द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. विमल चोपड़ा को पुष्पगुच्छ, श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर विदा किया गया। अधिवेशन के दौरान विशेष अतिथि दामिनी तुलसी साहू और कुंभकार समाज के सभी प्रमुख सदस्य अभय कुंभकार श्याम लाल चक्रधारी, हेमलाल कौशिकस, दौवाराम कुंभकार, लक्ष्मी कुंभकार, सोहन प्रजापति, नंदकुमार चक्रधारी, लखन कुंभकार, हुमेश्वर प्रजापति, भूषण चक्रधारी, कृष्णा चक्रधारी, लुमेश महादेव, किशुन चक्रधारी, सालिक कुंभकार,फिरतू राम प्रजापति, शोभाराम कुंभकार, अशोक चक्रधारी, टुकेश्वर चक्रधारी, श्यामरतन चक्रधारी, कमलेश चक्रधारी, अभय कुंभकार, नेहरू प्रजापति, लोकनाथ चक्रधारी, कुबेर चक्रधारी, केवल चक्रधारी,  रमेश चक्रधारी, नेतराम चक्रधारी, मनहरण चक्रधारी, चेतन चक्रधारी, दुवन चक्रधारी, काशीराम चक्रधारी समेत छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज जिला  महासमुंद के सभी सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news