महासमुन्द

निजी कंपनी में काम दिलाने का झांसा, दो दर्जन से अधिक से 20 लाख की ठगी
13-Jun-2024 4:46 PM
निजी कंपनी में काम दिलाने का झांसा, दो दर्जन से अधिक से 20 लाख की ठगी

 महिलाएं पहुंचीं थाने, आरोपी पर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13 जून। एक निजी कंपनी में काम दिलाने का झांसा देकर बागबाहरा की दो दर्जन से अधिक महिलाओं से 20 लाख की ठगी हो गई। जब इसका अहसास महिलाओं को हुआ तो वे वार्ड पार्षद के साथ थाने पहुंची। घटना की जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ  कार्रवाई करने शिकायत पत्र सौंपा।

शिकायत में अनवरपुर,दाबापाली और बागबाहरा की महिलाओं ने बताया कि पांच-छह माह पूर्व ग्राम निषदा आरंग निवासी कामदेव निषाद उनके गांव पहुंचा और उन्हें किसी डी.मार्ट कंपनी का नाम लेकर वहां स्वास्थ्य,कृषि, फर्नीचर, इलेक्ट्रिक सामग्री का कार्य दिलाने का झांसा देकर उनसे अलग-अलग रुपए ले लिए, जो दो लाख के आसपास है। जब पैसे देने के बाद उन्हें काम नहीं मिला तो उन्होंने कामदेव के मोबाइल नंबर पर कॉल किया। लेकिन उसने फोन उठाना बंद कर दिया।

उसके बाद महिलाओं की खुद के साथ ठगी होने का अहसास हुआ। फिर उन्होंने बागबाहरा पार्षद लोकेश्वर चंद्राकर से संपर्क साथा। पार्षद महिलाओं को लेकर थाने पहुंचा। जहां उन्होंने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए शिकायत पत्र दिया।

महिलाओं ने बताया कि आरोपी सफेद रंग की ओमनी वेन सीजी 04 एचक्यू 7696 से आता था। पैसे लेने के बाद आरोपी गांव आना बंद कर दिया।

वहीं फोन से भी संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची प्रमुख महिलाओं में जागृति पटेल, गीतांजली विश्वकर्मा, मालती दीवान, तोषण साहू, गिरजा पटेल, रघु पटेल, खोमन दिवान, लता विश्वकर्मा, डेसकुमारी समेत अन्य महिलाएं शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news