महासमुन्द

वल्लभाचार्य महाविद्यालय में कार्यशाला
14-Jun-2024 3:25 PM
वल्लभाचार्य महाविद्यालय में कार्यशाला

महासमुंद,14 जून। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु वल्लभाचार्य महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श  महाविद्यालय महासमुंद के अध्यापकों एवं कर्मचारी के संवेदीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

     प्रशिक्षण पश्चात प्राध्यापक एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में करुणा दुबे, डॉ.नीलम अग्रवाल, डॉ. आर के अग्रवाल, सी. खलको, प्रदीप कनहेर, सीमा रानी प्रधान, तरुण ध्रुव, रवि देवांगन, आशुतोष पुरी गोस्वामी, राजेश्वरी सोनी, सरस्वती, प्रियंका सोनवानी, मुकेश साहू, मनोज शर्मा, शशि सोनी, कुंदन देवांगन, चितेशवरी, अलुमनी सदस्य एवं समस्त महाविद्यालय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार राजा ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. अजय कुमार देवांगन ने किया। उक्त कार्यक्रम कालेज की प्राचार्य डॉ. अनुसूया अग्रवाल की अध्यक्षता में आहुत हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news