बेमेतरा

रस्सी से बंधी खिडक़ी, कमरे में पड़े टाइल्स देखकर हैरान रह गए ईई
14-Jun-2024 3:33 PM
रस्सी से बंधी खिडक़ी, कमरे में पड़े टाइल्स देखकर हैरान रह गए ईई

स्कूल की 40 लाख में मरम्मत, मुआयना करने पहुंचे अफसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 जून। नवागढ़ ब्लॉक में 40 लाख की लागत से आत्मानंद स्कूल की मरम्मत की खबर मंगलवार को प्रकाशित होते ही बुधवार को ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के ईई ने ठेकेदार को लेकर मौके का निरीक्षण किया। तीन दिन बाद स्कूल प्रारंभ होने को लेकर प्रभारी प्राचार्य व ग्रामीण भी स्कूल पहुंचे। रस्सी से बंधी खिडक़ी, कमरे में पड़े टाइल्स, पुट्टी रंग-रोगन के अधूरे कार्य, जिन कमरों को रंगीन किया गया, उन कमरों की दुर्दशा देखकर ईई हैरान हुए। 40 लाख का भुगतान कैसे हुआ, इसे ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अलावा सभी जानते हैं।

 लगता है आधा तोर आधार मोर योजना में स्कूल की मरम्मत कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने पूरे कार्य पर नाराजगी जताई। उच्च स्तरीय जांच के लिए मंत्री से आग्रह करने की बात कही।

गोलमोल जवाब

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के ईई महाजन बांदड़े से जब पूछा गया कि आपने निरीक्षण में क्या 40 लाख रुपए का काम होना पाया तो उन्होंने कहा कि बाकी काम ठेकेदार करेगा। एक दो दिन में काम शुरू हो जाएगा। रस्सी से बंधी खिडक़ी स्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं होने के सवाल पर ईई जवाब नहीं दे सके।

जिम्मेदार को बचाने का प्रयास

समाज सेविका भारती गंधर्व ने कहा कि मारो में स्कूल मरम्मत के नाम पर बड़ा खेला हो गया है। बुधवार को ईई पहुंचे, अब जो तस्वीर आई वह पहले से अधिक चिंताजनक है। जितने में नवीन भवन बनकर तैयार हो जाता, उतनी राशि तो पुट्टी और रंग-रोगन में खर्च कर दिए गए। मारो में मूल्यांकन करने वाले इंजीनियर, सत्यापन व भुगतानकर्ता अधिकारी के खिलाफ जांच होनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news