बेमेतरा

बच्चों के नाखून छोटे रखें, भोजन से पूर्व हाथ धुलाएं
20-Jun-2024 5:27 PM
बच्चों के नाखून छोटे रखें, भोजन से पूर्व हाथ धुलाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 जून।
जिला चिकित्सालय परिसर के स्थित स्व. चेतन सिंह वर्मा 100 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल में विश्व सिकलसेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुय अतिथि दिपेश साहू थे। कार्यक्रम में मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सिकल सेल रोग के बारे में बताया गया।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बच्चों के नाखून को छोटे रखने एवं खाना खाने से पूर्व एवं शौच के पश्चात हाथ साबुन व हैण्डवास से धोने की सलाह दी गई जिससे की बच्चों में होने वाले 80 प्रतिशत बीमारियों से बचाव हो सके। 

विधायक दीपेश साहू ने सिकल सेल बीमारी की गंभीरता से लेते हुए शतप्रतिशत जांच कराने के लिए अपील की। इसके साथ ही विकासखण्ड बेमेतरा एवं बेरला में सिकलसेल की धनात्मक मरीजों की संया पर चिंता व्यक्त किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिले के अधिकारियों ने भी सिकल सेल जांच कराया एवं वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, अपर कलक्टर अनिल बाजपेई, पूर्व नगर अध्यक्ष विजय सिन्हा, पार्षदगण,मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संताराम चुरेन्द्र, सहायक आयुक्त ट्राइबल विभाग आरएस टण्डन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे, अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ स्वाति यदु, जिला मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, डॉ दीपक निराला सिकल सेल नोडल डीपीएचएन हीना, विजय साहू, देवेंद्र नामदेव, जिला मितानिन समन्वयक ललिता मरावी एवं जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित जनसामान्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news