बेमेतरा

डायरिया फैला, 20 ग्रामीण भर्ती
20-Jun-2024 2:57 PM
डायरिया फैला,  20 ग्रामीण भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 20 जून।  ग्राम सेमरिया में डायरिया से ग्रामीण पीडि़त हो रहे है। गांव में 5 दिन में करीब 20 ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल खंडसरा व जिला अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है। दो दिनों में गांव में डायरिया के 7 नए मरीज मिले है जिनका उपचार जारी है।

गांव के पांच मरीज लखनी बाई साहू 28 साल, यशु साहूू 9 साल, दीपा साहू 10 साल, बसंता साहू 65 साल व दीपांशु साहू का उपचार सीएचसी खंडसरा में किया जा रहा है। वहीं दो मरीज चिक्की साहू 9 साल व वेदीका साहू को जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में घर-घर सर्वे कर व उपचार को जारी रखते हुए डॉक्टरों की टीम को जिमेदारी दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news