बेमेतरा

मनरेगा मजदूरी की मांग, फर्जी मस्टर रोल भरने की शिकायत
19-Jun-2024 3:26 PM
मनरेगा मजदूरी की मांग, फर्जी मस्टर रोल भरने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 जून।  मंगलवार को जनचौपाल में मांग और शिकायत का आवेदन लेकर कलेक्टर से निराकरण करने की गुहार लगाई। जनचौपाल में ग्रामीण क्षेत्र से आवेदन लेकर महिलाएं भी पहुंची थी।

मंगलवार को आयोजिल जिला स्तरीय जनचौपाल में नगर पंचायत बेरला निवासी ढालसिंह कुर्रे ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दुकान आवंटन में हो रहे परेशानियों को दूर करने, वार्ड नं. 15 नया पारा बेमेतरा निवासी लता यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त की राशि दिलाये, ग्राम परसबोड़ निवासी दिव्यांग बलराम गोयल ने बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान करने, ग्राम भेडऩी निवासी सनत कुमार साहू ने सीमांकन कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।

ग्राम ग्राम मौहाभाठा निवासी दानीराम साहू ने जमीन का नक्शा सुधार कराने व ग्राम खाम्ही निवासी बीजे बाई ने मनरेगा मजदूरी की राशि दिलाने तथा फर्जी मस्टर रोल भरने की शिकायत की। इसके अलावा जनचौपाल में किसान सम्मान निधि की राशि दिलाये जाने, अतिक्रमण हटाने, सीमांकन करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, विद्युत ट्रांसफार्मर एवं तार लगाने के लिए आवेदन किया गया है। ग्रामीणों की मांग व समस्याओं को कलेक्टर रणवीर शर्मा ने गंभीरता से सुनी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news