बेमेतरा

उत्कृष्ट शिक्षक समान से सम्मानित हुईं सुचिता
15-Jun-2024 1:45 PM
उत्कृष्ट शिक्षक समान से सम्मानित हुईं सुचिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 15 जून।  उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार स्थान वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में किया गया। मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री थे। अध्यक्षता विजय बघेल सांसद दुर्ग ने की। विशिष्ट अतिथि ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, डॉ प्रकाश ठाकुर पूर्व संचालक रवि शंकर विश्वविद्यालय रायपुर, डॉ. महेश चंद्र शर्मा पूर्व प्राचार्य उच्च माध्यमिक एवं जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री थे।

इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा की नवाचारी शिक्षिका सुचिता निषाद सहित राज्य के उत्कृष्ट शिक्षकों का समान किया गया। शिक्षिका सुचिता निषाद शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में जैसे खेल एवं योग और राष्ट्रीय कैडेट कोर के साथ कला के क्षेत्र में पैरा आर्ट राजभित्ति आर्ट, मिट्टी कला में निपुणता प्राप्त कर चुकी हैं। सुचिता निषाद पूर्व में शिकसा शिक्षक समान 2023, जिला स्तरीय नवाचारी शिक्षिका पर्यावरण मित्र समान एवं राज्य स्तरीय प्रतिभावान कैडेट को समान से समानित हो चुकी शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा में पदस्थ हैं। डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे, डाइट व्यायाता थलज कुमार साहू, संकुल केंद्र खिलोरा के संकुल समन्वयक नीलेश सोनी, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक गेंद राम वर्मा और हाई स्कूल व्यायाता पुरुषोत्तम यादव, मनोज वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news