बेमेतरा

बलौदाबाजार घटना ने खोली प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल- कांग्रेस
19-Jun-2024 3:27 PM
बलौदाबाजार घटना ने खोली प्रदेश  में कानून व्यवस्था की पोल- कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 जून। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तहसील कार्यालय बेमेतरा के सामने गिरौदपुरी धाम के अमरगुफा में जैतखाम में हुई तोडफ़ोड़ में संतोषप्रद कार्रवाई नहीं होने व 10 जून को बलौदाबाजार जिले के जिला कार्यालय में हुए हिंसक घटना में शासन की अदूरदर्शिता तथा निर्दोष व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया गया। अरुण वोरा पूर्व विधायक दुर्ग ने कहा कि बलौदा बाजार में हुई घटना ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की कलई खोल दी है। इस मामले की सीबीआई जांच कर और निर्दोष लोगो को नि:शर्त रिहा किया जाए।

जिलाध्यक्ष बंशी पटेल ने कहा कि बलौदाबाजार में जिस तरह से भीड़ उग्र हुई क्या प्रशासन को इसकी पूर्व जानकारी नहीं थी। बड़ी मात्रा में पेट्रोल, डीजल इक_ा किया गया और शासन प्रशासन मूक दर्शक बना रहा। जिसके कारण जिला कार्यालय जलकर राख हो गया और अब शासन-प्रशासन अनेकों निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर रही है। जबकि सच्चाई यह है कि छत्तीसगढ़ की सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह फेल हो चुकी है।

कांग्रेस पार्टी किसी भी हिंसक घटना का समर्थन नहीं करती पर जिस तरह से सतनामी समाज के निर्दोष लोगो को भी इसमें घसीटा जा रहा है। उसकी कड़ी निन्दा करते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करती है।

कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल, शकुंतला साहू अध्यक्ष, सुरेंद तिवारी, टीआर जनार्दन, विजय बघेल, सुमन गोस्वामी, सनतधर दीवान, लुकेश वर्मा, संतोष वर्मा, जितेन्द्र उपाध्याय, शशिप्रभा गायकवाड, जावेद खान, राम ठाकुर, धरम वर्मा, परमेश्वर मिरी, हरीश साहू, छम्मन बघेल, सिद्दीक खान, बहल वर्मा, ऋषि वर्मा, शिशिर दुबे, रुबी सलूज, सीताराम यदु समेत जिले भर की कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news