बेमेतरा

मानसून की दस्तक के साथ ही नाला बनाने का काम शुरू किया
15-Jun-2024 2:28 PM
मानसून की दस्तक के साथ ही नाला बनाने का काम शुरू किया

 साल भर पहले हो चुका हैं टेंडर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 15 जून।  मानसून की दस्तक के साथ ही ठेकेदार ने वार्ड 13 में नाला बनाने का काम शुुरू कर दिया है। नगर पालिका कार्यालय से कुछ दूर सब्जी मंडी से खिलोरा रोड तक आनन-फानन में नाला बनाया जा रहा है। बारिश के पूर्व निकासी व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नाला बनाया जाना था पर समय निकल लाने के बाद अब इसकी तैयारी की जा रही है। इसी तरह शहर के अन्य इलाकों में भी बारिश के दौरान लोगों की समस्याओं को नजर अंदाज कर सडक़ निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है।

जानकारी हो कि नगर पालिका द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा अधोसंरचना मद, सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, नाली निर्माण, 14 वे वित्त आयोग मद से स्वीकृत कार्य, अंधोसरचना मद से अंतर्गत स्वीकृत के बाद निर्माण कराया जाना है। निकाय में एक तरफ 30 से अधिक कार्य निर्माणाधीन की स्थिति में है जिसे बारिश प्रारंभ होने से पूर्व ही पूर्ण करना निकाय के लिए चुनौती बना हुआ है, तो दूसरी तरफ वार्ड 13 में थोक सब्जी मंडी के पीछे से होकर सराय स्थल के पास से होते हुए मुयमार्ग तक नाला का निर्माण कार्य बारिश आते देख प्रारंभ कर दिया गया है। बताया गया कि उक्त नाला निर्माण के लिए साल भर पहले टेंडर प्रकिया को पूर्ण किया गया था।

कई बार काम प्रारंभ होकर रूक गया है, इस बार रूका तो दिक्कत होगी

जानकारों ने बताया कि करीब 70 लाख की लागत से बन रहे नाला निर्माण के लिए पूर्व में काम प्रारंभ किया गया था, पर काम को अधूरा ही छोड़ दिया गया था। इस बार भी बारिश के दिनों में बचत काम को प्रारंभ किया गया है जिसे पूर्ण नहीं किये जाने की स्थिति में वार्ड में निकासी की समस्या दूर होने के बजाए और विकट हो सकता है। नागरिकों के अनुसार पूर्व में भी शहर के अंदर नाला निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है। अधूरा नाला निर्माण होने की वजह से नगर के मुक्तिधाम व मोहभ_ा रोड में निकासी की समस्या है।

इन अधूरे कार्य को पूरा करने की होगी चुनौती 

सीएमओ भूपेद्र उपाध्याय ने बताया कि वार्ड 13 में नाला निर्माण के लिए साल भर पूर्व टेंडर प्रकिया हो चुका था। निर्धारित स्थल पर लगभग 60 से 70 फीसदी काम हो चुका है। बाकी काम अब हो रहा। करीब 70 लाख की लागत से नाला का निर्माण किया जा रहा है।

सीएम की घोषणा के तहत वार्ड 20 में सीसी रोड निर्माण को पूरा करना, वार्ड 12, 15, 16 एवं 8 में सामुदयिक भवन का निर्माण, वार्ड 6 में सीसी रोड का निर्माण, वार्ड 11 में नाली निर्माण, वार्ड 6 में अधूरा नाली निर्माण, वार्ड 1 में सामुदायिक भवन निर्माण, वार्ड 4 में सीसी रोड निर्माण, वार्ड 6 में सीसी रोड निर्माण, वार्ड 2 मानपुर, वार्ड 4 कंडरा पारा, वार्ड 5 एवं 6 में नाली निर्माण कार्य, वार्ड 13 में देवानंद के घर तक नाली निर्माण का काम अधूरा है।

इसी तरह वार्ड 3 में दिवान के घर तक नाली निर्माण कार्य अधूरा है। वार्ड 12 व 21 में सी सी रोड का काम अधुरा है। इसके अलावा 15 वें वित्त आयोग के मद से हो रहे सीसी रोड व नाली निर्माण के कुल 30 कार्य अधूरे हैं जिसके निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए तय किया गया मियाद पूर्ण हो चुका है। बारिश के दिनो में अधुरा निर्माण पूर्ण नहीं किए जाने की स्थिति में नगारिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

नाला का काम शुरू होते ही गिरा थोक सब्जी बाजार का दीवार 

वार्ड 13 में थोक सब्जी बाजार के पीछे बन रहे नाला के निर्माण की खुदाई के दौरान ही सब्जी मंडी के सुरक्षा के लिए बनाया गया, करीब 50 फीट दीवार धराशायी हो गया है। दीवार गिरने से थोक सब्जी मंडी की सुरक्षा प्रभावित होगी।

भूपेंद्र उपाध्याय ने कहा कि वार्ड13 में नाला निर्माण के लिए साल भर पूर्व टेंडर प्रकिया हो चुका था। निर्धारित स्थल पर लगभग 60 से 70 फीसदी काम हो चुका है। बाकी काम अब हो रहा। करीब 70 लाख की लागत से नाला का निर्माण किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news