बेमेतरा

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
19-Jun-2024 3:57 PM
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर करें सख्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 जून। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को समय सीमा की बैठक उपरांत कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक ली।

बैठक में लोकनिर्माण विभाग और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर शर्मा ने जिले में जहां पर घुमावदार स्थान तथा ब्लाइंड स्पॉट है, वहां से सौ मीटर पूर्व में साइनेज लगाने के दिशा निर्देश दिए। सडक़ निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके मार्ग पर जितने भी ब्लैक स्पॉट अवशेष हैं, उनका शीघ्र अति शीघ्र सुधारात्मक कार्य पूर्ण कराया जाए। लिंक मार्ग व मुख्य मार्गं को कनेक्ट करने वाले स्थानों के पास संकेतक के साथ मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाए जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसे गांव जहां के जानवर सडक़ पर आ जाते हैं और दुर्घटनाएं होती हैं, वहां सुरक्षित ड्राइविंग के लिए साइन बोर्ड लगाया जाए ताकि होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके। जिलाधीश ने सडक़ सुरक्षा के दृष्टि से की जाने वाली प्रवर्तन कार्रवाई जैसे वाहनों में बैकलाइट, हैडलाईट एवं इण्डीकेटर, दो पाहिया वाहनों में हैलमेट का प्रयोग, चार पाहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग तथा व्यवसायिक वाहनो , ट्रेक्टर ट्रालियों में रेफेटर के प्रयोग के सम्बन्ध में पुलिस परिवहन विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जाये।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने परिवहन-पुलिस को निर्देश दिया कि नियमित रूप से यातायात नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाए जाने के उद्देश्य से वाल राईटिंग, हैण्डबिल्स, होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराए। बैठक में कलेक्टर एवं एसपी द्वारा जिले में घटित दुर्घटनाओं का विश्लेषण, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों स्कूली वाहनों के मानकों अनुरूप होने पर ही संचालन, सडक़ सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न विभागों द्वारा प्री मानसून सडक़ों की मरम्मत,गड्ढा मुक्ति, वर्षा ऋु से पूर्व क्रास ड्रेनेज वर्क (पुल, पलिया, रपटा आदि) एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news