महासमुन्द

बसना सीएचसी में बैठक, सुविधाएं बढ़ाने लिया फैसला
14-Jun-2024 3:38 PM
बसना सीएचसी में बैठक, सुविधाएं बढ़ाने लिया फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,14 जून। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में अधोसंरचना के विकास एवं मरीजों की सुविधाओं के विस्तार के लिए बुधवार को कई  अहम फैसले लिए। जल्द ही अस्पताल में जनसुविधाओं की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। इसके लिए विधायक संपत अग्रवाल शासन स्तर पर चर्चा कर अपनी मांग भी रखेंगे। बुधवार को सिविल अस्पताल में को जीवनदीप समिति की बैठक ली गई। बैठक में विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।

इस दौरान कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा के बाद महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए गए। जिसमें प्रमुख रूप से आयुष्मान कार्ड से  इलाज करने, नए आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने, रैबीज इंजेक्शन, ब्लड व एंटी स्नैक इंजेक्शन उपलब्ध कराने, 50 बिस्तर  ट्रामा सेंटर खोलने व पुराना अस्पताल में डिस्मेंटल के लिए शासन स्तर पर पत्र व्यवहार करने, पार्किंग व्यवस्था केसेंटर खोलने व पुराना अस्पताल में डिस्मेंटल के लिए शासन स्तर पर पत्र व्यवहार करने, पार्किंग व्यवस्था के लिए अस्पताल के किनारे शेड निर्माण, 32 डीवीआर  क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाने, अपशिष्ट निपटान के लिए ट्रेक्टर ट्राली की व्यवस्था, नया वाशिंग मशीन खरीदने, स्टाफ  में चिकित्सक व  नर्सों की भर्ती की मांग, चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की नियुक्ति पर शासन स्तर पर चर्चा, अति आवश्यक दवाइयां, एक्स.रेए लैब रिजेंट क्रय करने सहमति, 50 बिस्तर अस्पताल में अतिरिक्त लिफ्ट की आवश्यकता, एक सुरक्षा गार्ड, साफ.सफाई के लिए फ्लोर मशीन की आवश्यकता,

 50 बिस्तर एमसीएच के लिए हाउस कीपिंग, शव वाहन मुक्ति रथ के पेट्रोलिंग आदि कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद आवश्यक निर्णय लिया गया।

बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, जनपद पंचायत बसना सीईओ सनत महादेवा, तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू, सीएमओ सूरज सिदार, बीएमओ नारायण साहू, स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि भावेश अग्रवाल, गिरधारी डड़सेना आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news