महासमुन्द

किसान खुदकुशी: सूदखोरों के विरुद्ध जुर्म दर्ज
14-Jun-2024 4:37 PM
किसान खुदकुशी: सूदखोरों के विरुद्ध जुर्म दर्ज

महासमुंद,14जून। बागबाहरा के ग्राम हरनादादर में 60 वर्षीय बलिराम खडिय़ा द्वारा 9 जून को खुदकुशी किए जाने के मामले की महासमुंद से मर्ग डायरी आने के बाद मामले की विभिन्न कोणों से स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में प्रथम दृष्टया कर्ज की वसूली दबावपूर्ण करने की बात सामने आने पर पुलिस ने आरोपी उमेश साहू एवं अन्य के खिलाफ भादवि की धारा 306 एवं 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

मालूम हो कि बलिराम खडिय़ा की 9 जून को मुंह से झाग निकलते एवं तबीयत खराब होते देख उसे स्थानीय शासकीय अस्पताल में लाया गया था। परिजनों के अनुसार उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था। उसे प्रथमोपचार के बाद महासमुंद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहां शाम को उसकी मौत हो गयी थी। परिजनों के अनुसार कर्ज आदि तथा वसूली के लिए दबाव की वजह से वह तनाव में रहता था। सुसाइड के पीछे पत्नी, पुत्र ने यही कारण बताया।

बहरहाल पुलिस विवेचना में जुट गयी है। प्राथमिक दौर में प्रथम दृष्टया कुछ लोगों से घरेलू उपयोग के लिए उधारी लेना पाया गया। जिससे वह परेशान होने एवं कुछ कर्जदार द्वारा वसूली के दबाव किया जाना पाया गया। अत: प्रथम दृष्टया आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना पाए जाने पर उमेश एवं अन्य के विरूद्ध उपरोक्त धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस विभिन्न कोणों से विवेचना कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news