महासमुन्द

कला एवं संस्कृति का अध्ययन के बिना भारतीय साहित्य अधूरा-अनुसुइया
14-Jun-2024 4:39 PM
कला एवं संस्कृति का अध्ययन के बिना भारतीय साहित्य अधूरा-अनुसुइया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,14जून। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में 13 जून को प्राचार्य डॉ.अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशन में व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजय देशपांडे पूर्व सदस्य संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली कला संस्कृति मंत्रालय के सलाहकार सदस्य थे।

 डॉ. अनसूया अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारतीय कला एवं संस्कृति के अध्ययन एवं अध्यापन प्रमुख विषय हैं। कला एवं संस्कृति का अध्ययन के बिना भारतीय साहित्य अधूरा है।

अजय देशमुख ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और बताया कि संवेदनशील समाज के निर्माण हेतु कला एवं संस्कृति का अध्ययन जरूरी है। स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को कला एवं संस्कृति के ज्ञान से राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा पायेंगे।

व्याख्यान कार्यक्रम में करुणा दुबे, डॉ.आर के अग्रवाल, डा. नीलम अग्रवाल,मनीराम धीवर, अजय कुमार राजा, राजेश्वरी सोनी, आशुतोष, दिलीप बढ़ई, एस आर रात्रे, सरस्वती सेठ, मनोज शर्मा, मुकेश साहू, महाविद्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीमा रानी प्रधान एवं आभार प्रदर्शन डॉ.रीता पांडेय के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news