महासमुन्द

कारोबारी पर आईटी छापा
14-Jun-2024 7:41 PM
कारोबारी पर आईटी छापा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 14 जून।
महासमुन्द जिले के पिथौरा के व्यवसायी आनंद अग्रवाल के यहां गुरुवार को आईटी विभाग ने पुन: छापा मारा है। विभाग के दर्जन भर से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे तक दस्तावेज खंगालते रहे। 

पिथौरा नगर के हृदय स्थल मंदिर चौक में गुरुवार को करीब 11 बजे एक सफेद रंग की इनोवा कार रुकती है। इसमें से एक व्यक्ति समीप की एक दुकान में खड़ा हो कर सिगरेट पीते हुए किसी पर नजर रखे था। इसके बाद 2 और व्यक्ति कार से उतर कर मंदिर चौक से मुख्यमार्ग में जाने वाले रास्ते पर खड़े हो जाते हंै। इनके तैनात होते ही अचानक तीन और वाहन पहुंचते हंै और चौक के समीप स्थित आनन्द अग्रवाल के निवास में घुस जाते हंै। आज डेढ़ बजे के बाद टीम चली गई। कारोबारी के एक रिश्तेदार के अनुसार अफसरों की टीम 80 हजार की जब्ती बनाकर  गई है।

सूत्रों के अनुसार छापा मारने वाली टीम केंद्रीय आयकर विभाग की बताई जा रही है। टीम को जांच करते करीब 26 घण्टे से अधिक हो गया, परन्तु अब तक यहां किसी को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है कि आखिर किस विभाग की टीम है।

चर्चा है कि रायगढ़ के किसी मामले के संबंध में यहां छापामारा गया है।

बहरहाल, अब तक छापा में क्या मिला, छापा का कारण ,एवं क्या कार्रवाई की जा रही है? इन सबके जवाब कार्रवाई पूरी करने के बाद ही पता चल पाएगा।

ज्ञात हो कि करीब माह भर पूर्व भी आईटी की टीम ने उक्त कारोबारी सहित तीन कारोबारियों के यहां दबिश दी थी, परन्तु उस समय टीम बैरंग लौटी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news