महासमुन्द

खल्लारी विधायक का व्यापारी संघ पिथौरा को समर्थन
14-Jun-2024 8:52 PM
खल्लारी विधायक का व्यापारी संघ पिथौरा को समर्थन

द्वारिकाधीश बोले जरूरत पड़ी तो करेंगे आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 14 जून। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मंडी से राजमहल तक सडक़ के दोनों ओर किये गए अतिक्रमण को हटाने की सम्भावित प्रशासनिक कार्यवाही के सम्बन्ध में खल्लारी विधायक कल अचानक सामने आ गए। विश्रामगृह में आयोजित बैठक में व्यापारियों की मांग अतिक्रमण नहीं हटाने की बात का उन्होंने समर्थन करते हुए आंदोलन की बात कही है। ज्ञात हो कि इस बैठक में अधिकांश भाजपा के जिम्मेदार नेता कार्यकर्ता भी शामिल थे।

विश्राम गृह में आयोजित एक प्रेसवार्ता में खल्लारी विधायक ने पिथौरा के व्यापारियों का पक्ष लेते हुए स्पष्ट कहा कि प्रशासन को किसी भी व्यापारी का व्यवसाय बन्द कराने के पहले उसका व्यवस्थापन करें, उसके बाद व्यवसायी स्वयं ही हटा लेंगे। प्रशासन जबरन मनमानी कर रहा है। उस मार्ग के लिए किसी को कोई आपत्ति नहीं है और न ही किसी ने वहां अतिक्रमण की कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों से चर्चा कर अभी प्रक्रिया बन्द करवा दी है।इसके बावजूद प्रशासन व्यापरियों के हितों की अनदेखी करता है तो वे स्वयं आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। आंदोलन से अंग्रेजों को देश छोडऩा पड़ा था। फिर से तो प्रशासन है।

100 से अधिक व्यवसायी पहुंचे

खल्लारी विधायक द्वारा बुलाई गई बैठक में नगर के सैकड़ो व्यवसायी शामिल हुए।इनमें वे व्यवसायी भी थे जो बसना विधायक के करीबी एवम भाजपा के पदाधिकारी भी है।

आगामी निकाय चुनाव कारण

खल्लारी विधायक का आने क्षेत्र से बाहर पिथौरा शहर में आंदोलन की घोषणा को कुछ जानकर चुनावी कारण बता रहे है। जानकारों के अनुसार इसके पूर्व नगर के मुख्य मार्ग में गौरव पथ की आड़ में सैकड़ो नागरिकों के व्यवसाय एवम आवास तबाह कर दिए गए थे।उस समय कोई भी जनप्रतिनिधि सामने नही आया था।परन्तु अब बार चौक से महल मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की चर्चा से नगर में हडक़ंप की स्थिति है।

 बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव, विधायक प्रतिनिधि एवम व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, भाजपा नेता बजरंग अग्रवाल, कांग्रेस नेता अनन्त सिंह वर्मा, भाजयुमो के नेता आशीष शर्मा, राजेश गोयल,पार्षद राजू सिन्हा,शैलेन्द्र अग्रवाल, विकाश शर्मा,  आकाश महंती सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

क्षेत्रीय विधायक से चर्चा करेंगे—अनूप

दूसरी ओर विधायक प्रतिनिधि अनूप अग्रवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वे व्यवसायी साथियों के साथ स्वयम क्षेत्रीय विधायक सम्पत अग्रवाल से मिल कर समाधान निकलेंगे। वैसे सभी व्यवसायियों को अपनी दुकान की सीमा के अंदर ही समान रखने एवं बाहर लगाए गए टीन आदि को तत्काल हटाने कहा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news