महासमुन्द

शिकायत के बाद रोजगार सहायक ऑफिस अटैच
14-Jun-2024 8:53 PM
शिकायत के बाद रोजगार सहायक ऑफिस अटैच

महासमुंद, 14 जून। ग्राम पंचायत बंसुला के रोजगार सहायक पर मनमानी पूर्वक कार्य करने एवं कार्य में नहीं आने वाले मजदूरों का नाम भरकर भ्रष्टाचार करने की शिकायत सरपंच, पंच सहित मजदूरों द्वारा किये जाने पर जनपद सीईओ ने तत्काल रोजगार सहायक को ऑफिस अटैच किया है तथा टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हंै।

जनपद सीईओ सनत महादेवा ने बताया कि आवेदक धनमोती, सरपंच रजनी जन्मजय साव, पंचों, मजदूरों सहित ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत की है कि रोजगार सहायक पदमा साव मजदूर, पंच व सरपंच से दुव्र्यव्हार करना, मनरेगा में किए गए कार्यों का दस्तावेज नहीं रखना व मनमानी पूर्वक कार्य कराना, लगातार अनुपस्थित रहना,कार्य को मेट और कर्मचारी के भरोसे ही करवाना के अलावा गांव के छोटा तालाब गहरीकरण कार्य में जो लोग काम पर नहीं आ रहे थे उन मजदूरों के नाम फर्जी हाजरी चढ़ा कर शासकीय राशि आहरण कर राशि का दुरूपयोग किये जाने की भी शिकायत की गयी थी। इस मामले से गंभीरता को देखते हुए रोजगार सहायक पदमा साव को सना जनपद के मनरेगा कार्यलय में संलग्न कर दिया है। तथा दो सदस्यीय एक जांच टीम गठित की गई है।

जिसमें करारोपण अधिकारी गिरधारी लाल पटेल और तकनीकी सहायक तोमेश ध्रुव को जांच करने के निर्देश दिए हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news