महासमुन्द

पटवारियों के विरुद्ध दर्ज मामले को समाप्त करने की मांग, राजस्व पटवारी संघ कलेक्टर-एसपी से मिले
15-Jun-2024 3:49 PM
पटवारियों के विरुद्ध दर्ज मामले को समाप्त करने की मांग, राजस्व पटवारी संघ कलेक्टर-एसपी से मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 15 जून। विगत दिनों सराईपाली के बलौदा थाने में दर्ज राजस्व अभिलेखों में कूटरचना के आरोप में तत्कालीन पटवारियों के विरुद्ध दर्ज मामले को समाप्त करने की मांग को लेकर राजस्व पटवारी संघ जिला महासमुंद के सदस्य जिला अध्यक्ष संतोष सोनी के नेतृत्व में कलेक्टर - एसपी महासमुंद को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में संघ ने बताया है कि जिस रिकार्ड में कूटरचना का आरोप लगाया गया है, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने उसकी हस्तलिखित को पटवारियों के हस्तलेखन से भिन्न पाया है। ज्ञापन में बताया गया कि हाईकोर्ट ने भी तत्कालीन पटवारियों के विरुद्ध दस्तावेजी सबूतों के अभाव में उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है। संघ ने बेकसूर पटवारियों के विरुद्ध मामले को हटाने की मांग की है।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों ने ही इस मामले में सहयोग का आश्वासन दिया है। संघ ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि पुलिस महानिर्देशक छत्तीसगढ़ के द्वारा अपने मातहत सभी एस पी को दिए गए निर्देश का पालन किया जाये। लोकसेवक के विरुद्ध दर्ज मामले में प्रारम्भिक जांच के पश्चात् ही मामला दर्ज किया जाए।

इस संबंध में आयुक्त भू अभिलेख द्वारा भी सभी कलेक्टर को पत्र लिखा जा चुका है परन्तु इसका पालन नहीं हो रहा है। इस मौके पर राजस्व पटवारी संघ जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी, तहसील महासमुंद, बागबाहरा अध्यक्ष द्वय क्रमश: चंद्रभान साहू, नीरज वर्मा, नितेश श्रीवास्तव,अविनाश दीक्षित सहित काफी संख्या में पटवारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news