महासमुन्द

अयोध्या से लौटे भारत स्काउट्स-गाइडस के ट्रेनर
16-Jun-2024 3:54 PM
अयोध्या से लौटे भारत स्काउट्स-गाइडस के ट्रेनर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 जून।
भारत स्काउट्स एवं गाइडस छग राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा चार दिवसीय भारत स्काउट्स एवं गाइडस छग राज्य मुख्यालय रायपुर के नेतृत्व में ट्रेनर मीट का आयोजन वाराणसी बनारस एवं अयोध्या धाम के लिये किया गया। जिसमें जिले के पांच प्रतिभागी सम्मिलित हुए। 

प्रतियोगियों में रामकुमार साहू जिला सचिव, संतोष कुमार साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, राजीव कुमार तिवारी, झनेश कुमार साहू स्काउटर द्वय एवं लीलिमा साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सम्मिलित हुये।
 
प्रथम दिवस बस द्वारा रतनपुर में महामाया देवी का दर्शन पश्चात वाराणसी पहुंचे। वहां विश्वनाथ महादेव का दर्शन अन्नपूर्णा देवी मंदिर, काल भैरव, संकट मोचन हनुमान मंदिर,त्रिदेव मंदिर एवं दुर्गा का दर्शन पश्चात घाट में संध्या गंगा आरती में राज्य मुख्य आयुक्त के परिवार भी सम्मिलित हुये। तीसरे दिन प्रात: गंगा व दशाश्वमेघ घाट जाकर प्रात: स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इसके बाद नौकायन कर गंगा स्नान किया। 

पश्चात स्काउट्स, गाइडस गतिविधियों से संबंधित माइक्रो टीचिंग कार्यक्रम में डा. सोमनाथ यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली डा. मन्नू यादव को विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाकर उन्हें मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

चौथे दिन अयोध्या धाम के लिये रवाना पश्चात रात्रि राम लला एवं हनुमान गढ़ी भक्त हनुमान का दर्शन किया। चौथे दिवस प्रात: सरयू नदी स्नान कर नौकायन का आनंद लिया। रास्ते में विंध्यावासिनी देवी का दर्शन कर मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया। पांचवें दिन प्रतिभागी रायपुर पहुंचे। कार्यक्रम में डॉ. सोमनाथ यादव, कैलाश सोनी, टीके एस परिहार, सीएल चंद्राकर, सरिता पांडे, सीमा साहू, मृत्युंजय शुक्ला का सहयोग रहा। इस उपलब्धि के लिये दाऊलाल चंद्राकर, येतराम साहू, लक्ष्मण पटेल, संजय शर्मा, जय पवार,ऐश्वर्या तिवारी,डॉ. मंजू शर्मा, धर्मशिला दास, एमआर सावंत डीईओ,अमी रुफस,सतीश नायर,नंदकिशोर सिन्हा, अंजली बरमाल, शिक्षा अधिकारी,चंद्रकान्ता ठाकुर, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news