महासमुन्द

4 दिवसीय बुनियाद साक्षरता-संख्यात्मक ज्ञान प्रशिक्षण का समापन
16-Jun-2024 3:55 PM
 4 दिवसीय बुनियाद साक्षरता-संख्यात्मक ज्ञान प्रशिक्षण का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 जून।
हाई स्कूल बड़े टेमरी में जोन स्तरीय 4 दिवसीय बुनियाद साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान ट्रेनिंग का समापन किया गया। बड़े टेमरी 2 जोन स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण के प्रथम चरण में विखं के 10 संकुलों में बड़े टेमरी, सिंघनपुर, भूकेल, गिधली, बाराडोली, भंवरपुर, बिछिया, कोलिहादेवरी, बसंतपाली और नौगड़ी के शिक्षकों को बच्चों को भाषाई ज्ञान और संख्यात्मक ज्ञानों को समझाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। 

कार्यक्रम के समापन में मास्टर ट्रेनर डीआरजी वारिस कुमार, शिवकुमार साहू, प्रकाश सिदार, शिक्षक गणेश पटेल, टीकमचंद त्रिपाठी, रूबीना बानो, मीनाबेहरा, कुंती पटेल आदि शामिल हुए। प्रशिक्षण में ब्लॉक से प्रथम चरण में 3 जोन में हुआ। जिसमें गढफ़ुलझर,बड़े टेमरी, जमदरहा शामिल हैं। 

प्रत्येक जोन से 60-60 की संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जिसमें सम्पा बोस एपीसीए प्रताप नारायण दास, कविता देवांगन, शीला विश्वास, मधु साहू, तोमार वैष्णव और महासमुंद जिले के एफएलएन प्रभारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में सभी डीआरजी को बुनियादी साक्षरता भाषाई ज्ञान एवं गणितीय समझ सरलता से बच्चों में किस प्रकार बनाया जाए, इसका मार्गदर्शन दिया गया। 

छग शिक्षा विभाग की विभिन्न योजना एफएलएन एवं नवा जतन द्वारा बच्चों को किस प्रकार से चुनौती देकर शिक्षा को सरल, सुगम बनाया जा सके। डीआरजी ग्रुप द्वारा इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही साथ तीन से 8 वर्ष के आयु के बच्चों को कस प्रकार से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दिया जाए। इस पर पूरी तरह से फोकस किया जा रहा है। ट्रेनिंग बसना विखं के तीनों जोन में हुई। प्रशिक्षण हेतु बसना के बीईओ जेआर डहरिया, सहायक विखं शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे, लोकेश्वर कंवर, विनोद कुमार शुक्ला, बीआरसीसी ललित देवता ने हर्ष व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news