महासमुन्द

आयुर्वेदिक डॉक्टर बता कर ठगे 25 हजार
16-Jun-2024 7:41 PM
आयुर्वेदिक डॉक्टर बता कर ठगे 25 हजार

महासमुंद, 16 जून।  मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानी को आयुर्वेदिक दवा से ठीक करने के नाम पर एक युवक ने प्रार्थी से साढ़े 25 हजार रुपए ठग लिए। ठगी के बाद आरोपी ने प्रार्थी का फोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। 

बागबाहरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेन्द्र सेन पिता किशुन सेन निवासी वार्ड 15 देहानी भाठा बागबाहरा ने पुलिस को बताया कि-आरोपी कामदेव निषाद पिता बहूर निषाद निवासी निसदा आरंग, करीब 4.5 माह पूर्व मेरे पड़ोसी के माध्यम से मेरे घर पहुंचा एवं मेरी पत्नी के मासिक परेशानी को देखकर मैं आयुर्वेदिक डॉक्टर हूं एवं आयुर्वेदिक दवाई से ठीक कर दूंगा कहकर इसके लिए भूपेन्द्र डी.मार्ट कंपनी में राशि 1000देकर पंजीयन कराने कहा। कहा कि दवाई का राशि पहले देना होगा। मेरे से नगद 19 हजार एवं फोन पे से साढ़े 6 हबजार रुपए साढ़े 25 हजार रुपए ले गया। प्रार्थी ने पुलिक को बताया है कि-उसके बाद में लगातार 3 से 4 माह से वह फोन नहीं उठा रहा है। मेरे साथ साथ मेरी पड़ोसी  लता विश्वकर्मा व ग्राम अनवरपुर,  दाबपाली, दावनबोड, पचरी, मनबाय, बागबाहरा के कई महिला व पुरूष भी इस व्यक्ति के बातों में आकार हजारों रुपए दे दिए हैैं। 

फोन रिसीव नहीं करने के बाद पता चला कि हम ठगी का शिकर हो गये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news