महासमुन्द

वर्षों पूर्व समर स्पेशल के रूप में चली प्रयागराज ट्रेन को फिर शुरू करने मांग
16-Jun-2024 7:42 PM
वर्षों पूर्व समर स्पेशल के रूप में चली प्रयागराज ट्रेन को फिर शुरू करने मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 जून। 
महासमुंद से विशाखापट्टनम-रायपुर रेल मार्ग में इलाहबाद जाने के लिए एक भी गाड़ी नहीं है। क्षेत्रवासियों को रायपुर जाकर सारनाथ एक्सप्रेस पकडऩी पड़ती है। अत: इस मार्ग 5 में पुरी अथवा विशाखापट्टनम से दो इलाहबाद ट्रेन की दरकार है। इसमें लोगों को सीधे इलाहबाद आने-जाने में हुए सुविधाजनक होगी। वर्षों पूर्व रेलवे बने प्रशासन ने विशाखापट्टनम से इलाहबाद के लिये एक सीधी ट्रेन समर स्पेशल नाम देकर लगभग दो माह के चलाया गया पर रेलवे ने इसे नियमित नहीं किया। 

अब यहां यह बताना लाजिमी होगा कि संभवत: वर्ष न 2010 से 2011 के दौरान दो माह के लिये समर स्पेशल के नाम पर विशाखापट्टनम इलाहबाद के अलावा उसी दौरान एक अन्य गाड़ी धाम से धाम के रूप में पुरी.सोमनाथ.पुरी समर स्पेशल संचालित की गई थी। करीब दो माह के बाद दोनों ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया। 

बहरहाल इस मार्ग पर लम्बी दूरी के अनेक ट्रेनें संचालित हैं। वर्तमान पुरी.अजमेर, पुरी.अहमदाबाद, मुंबई के लिये विशाखापट्टनम. लोकमान्य तिलक टर्मिनल एलटीटी,विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन दिल्ली के लिये, पुरी से गांधीधाम राजस्थान के लिये विशाखापटनम से भगत की कोठी समेत रायपुर दुर्ग, बिलासपुर कोरबा से लिंक एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, तिरूपति एक्सप्रेस के अलावा सांई नगर सिर्डी आदि करीब दर्जन भर गाडिय़ां चल रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news